डीएम के अागमन को लेकर मुस्तैद दिखे कर्मचारीप्रतिनिधि, शेरघाटीडीएम कुमार रवि के संभावित शेरघाटी आगमन को लेकर बुधवार को अनुमंडल, प्रखंड, बीइओ सहित अन्य कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी सुबह से ही मुस्तैद दिखे. शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी में तैनात थे. हालांकि, डीएम शेरघाटी नहीं आये.जानकारी के अनुसार, बुधवार को डीएम का आमस प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निरीक्षण का कार्यक्रम तय था. आमस जाने के रास्ते में शेरघाटी प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय होने के कारण यहां भी कर्मचारी व अधिकारी सुबह से ही मुस्तैद दिखे. जो कर्मचारी देरी से कार्यालय आते थे, वे भी सुबह से ही अपने-अपने टेबुल पर कार्य करते दिखे. डीएम के आमस से लौटने के बाद शेरघाटी प्रखंड व अनुमंडल कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.18 व 19 को काला बिल्ला लगा कर अस्पतालकर्मी करेंगे ड्यूटी शेरघाटी. पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी आगामी 18 व 19 दिसंबर को काला बिल्ला लगा कर ड्यूटी करेंगे. इसके बाद भी यदि मांग नहीं मानी गयी, तो दोनों अस्पतालों के कर्मचारी 21 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. यह निर्णय अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में हुई बैठक में लिया गया.बैठक में चर्चा हुई कि 10, 20 व 30 साल पूरा होने के बाद भी जिला मुख्यालय से एसीपी निर्गत नहीं किया जाता है. आवंटन के बावजूद दशहरा, दीवाली व छठ में कर्मचारियों काे वेतन का भुगतान नहीं किया गया. कर्मचारियों ने कहा है अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए वरीय पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे. कर्मचारियों ने इस मामले में सरकार के संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य विभाग, क्षेत्रीय अपर निदेशक, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी व गया डीएम को पत्र भेजा है.
डीएम के आगमन को लेकर मुस्तैद दिखे कर्मचारी
डीएम के अागमन को लेकर मुस्तैद दिखे कर्मचारीप्रतिनिधि, शेरघाटीडीएम कुमार रवि के संभावित शेरघाटी आगमन को लेकर बुधवार को अनुमंडल, प्रखंड, बीइओ सहित अन्य कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी सुबह से ही मुस्तैद दिखे. शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी में तैनात थे. हालांकि, डीएम शेरघाटी नहीं आये.जानकारी के अनुसार, बुधवार को डीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement