एमबीजीबी में ग्राहक ने जमा कराये जाली नाेटफोटो-04 जाली नोट का फोटो है.टिकारी. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (एमबीजीबी) की टिकारी शाखा में पैसा जमा करने गये एक ग्राहक के सभी नोट नकली पाये जाने का मामला सामने आया है. बैंक के कार्यालय सहायक कुणाल कुमार ने स्थानीय थाने को आवेदन दिया है. आवेदन में जिक्र है कि एक व्यक्ति दो पासबुक के साथ रुपये जमा करने के लिए दो जमा परची दिये. इसमेें एक खाते में दौलती देवी के 18,000 रुपये व दूसरे खाते में उत्तम देवी के 11,500 रुपये हैं. 500-500 के सभी नोटों को जब काउंटिंग के लिए मशीन में डाला गया, तो मशीन ने सभी नोट रिजेक्ट कर दिये. कर्मचारी ने इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को दी. प्रबंधक ने चौकीदार के माध्यम से थाने को सूचना दी. मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक जनार्दन प्रसाद शर्मा दल-बल के साथ बैंक में पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस पदाधिकारियों ने नोट को जब्त कर थाना ले आये. पुलिस ने बताया कि अक्षय कुमार नामक युवक से पूछताछ की जा रही है.डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पता चला है कि रकसिया के अक्षय कुमार ने मंगलवार को अपनी भैंस मेला में बेचा था. भैंस बेचने से जो रुपये मिले थे, उन्हें वह बैंक में जमा करने गया था. लेकिन, सभी नोट नकली निकल गये.
BREAKING NEWS
एमबीजीबी में ग्राहक ने जमा कराये जाली नोट
एमबीजीबी में ग्राहक ने जमा कराये जाली नाेटफोटो-04 जाली नोट का फोटो है.टिकारी. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (एमबीजीबी) की टिकारी शाखा में पैसा जमा करने गये एक ग्राहक के सभी नोट नकली पाये जाने का मामला सामने आया है. बैंक के कार्यालय सहायक कुणाल कुमार ने स्थानीय थाने को आवेदन दिया है. आवेदन में जिक्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement