युवक की हत्या कर शव फेंकाचाल्होपुर के बधार में मिला बुधुआचक के मनोज पासवान का शवहत्या के इस मामले में सात लोगों को बनाया गया आरोपित प्रतिनिधि, गुरुआगुरुआ थाना क्षेत्र के बुधुआचक गांव के रहनेवाले मनोज पासवान की हत्या कर अपराधियों ने उसके शव को चाल्होपुर के बधार में धान के खेत में लिटा दिया. शव मिलने की सूचना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. रोते-बिलखते मनोज के परिजन भी पहुंचे. सूचना पाकर पहुंची गुरुआ थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन की और ग्रामीणों व मनोज के परिजनों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया. इस संबंध में गुरुआ थानाध्यक्ष संजीव कुमार (प्रशिक्षु डीएसपी) ने बताया कि मनोज के पिता लखन पासवान ने जयबिगहा गांव के दो लोगों के खिलाफ नामजद के अलावा पांच अन्य लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपने आवेदन में लखन पासवान ने लिखा है कि गुरुवार की सुबह पांच बजे उनका बेटा मनोज शौच के लिए घर से निकला था, उसके बाद वह वापस नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि मनोज का शव चाल्होपुर के बधार में पड़ा है. अपराधियों ने उसके मोबाइल से बैटरी व सिम निकाल दिये थे, ताकि वह किसी को फोन न कर सके. पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल जायेगा, वैसे पुलिस हर बिंदु पर तहकीकात कर रही है. इधर, बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय व पलुहारा पंचायत के मुखिया के सहयोग से कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये व मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक मनोज के परिजनों को सौंपा गया. उधर, मनोज के शव पर गोलियों व अन्य किसी तरह के जख्म के निशान नहीं थे. इस कारण लोग उसकी हत्या को लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं. आज गुरुआ में सुबह नौ बजे से नहीं रहेगी बिजलीगुरुआ. बिजली के तारों की मरम्मत को लेकर शुक्रवार को गुरुआ में सुबह नौ बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी. यह जानकारी बिजली विभाग के जेइ नवीनंदन ने दी.कोलौना में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा15 दिसंबर को योजनाओं की जांच करने केंद्रीय टीम के आने की संभावनाफोटो- प्रतिनिधि, गुरुआगुरुआ प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत कोलौना में गुरुवार को डीसीएलआर संजय कुमार के नेतृत्व में बैठक हुई. इसमें पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय ने बताया कि शौचालय निर्माण के लिए 46 लाभार्थियों को रुपये उपलब्ध करा दिये गये हैं. डीसीएलआर द्वारा 97 बेघर महादलित परिवारों के बीच तीन-तीन डिसमिल जमीन का परवाना बांटा गया. इसके अलावा पेयजल, बिजली, शिक्षा, सिंचाई, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य आदि से जुड़े विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गयी और कार्यों में तेजी लाने की हिदायत दी गयी. सूचना है कि 15 दिसंबर को कोलौना में चल रही योजनाओं की जांच करने केंद्रीय टीम आयेगी. इस मौके पर अंचल निरीक्षक दिलीप कुमार सिन्हा व विजय कुमार वर्मा समेत सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे.
युवक की हत्या कर शव फेंका
युवक की हत्या कर शव फेंकाचाल्होपुर के बधार में मिला बुधुआचक के मनोज पासवान का शवहत्या के इस मामले में सात लोगों को बनाया गया आरोपित प्रतिनिधि, गुरुआगुरुआ थाना क्षेत्र के बुधुआचक गांव के रहनेवाले मनोज पासवान की हत्या कर अपराधियों ने उसके शव को चाल्होपुर के बधार में धान के खेत में लिटा दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement