14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों की अनुपस्थित पर हंगामा

अधिकारियों की अनुपस्थित पर हंगामा प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में इंदिरा आवास, पेंशन व शिक्षा आदि मुद्दों पर हुई चर्चाप्रतिनिधि, परैयापरैया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष रामेशर मांझी की अध्यक्षता में प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक में सदस्यों ने सीडीपीओ, बीइअो व पशु […]

अधिकारियों की अनुपस्थित पर हंगामा प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में इंदिरा आवास, पेंशन व शिक्षा आदि मुद्दों पर हुई चर्चाप्रतिनिधि, परैयापरैया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष रामेशर मांझी की अध्यक्षता में प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक में सदस्यों ने सीडीपीओ, बीइअो व पशु चिकित्सा पदाधिकारी समेत बिजली विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर हगांमा किया. सदस्य राजेश कुमार ने कहा कि जिन विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं हैं, उस विभाग के प्रश्नों का जवाब कौन देगा. बीडीओ अजय प्रकाश राय ने कहा कि बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. कुछ सदस्यों ने पिछले बैठक में दिये गये प्रस्तावों का अब तक समुचित कार्रवाई नहीं होने को लेकर इस बैठक के औचित्य पर सवाल उठाया और कहा कि बैठक को सिर्फ खानापूर्ति है. सदस्यों ने कहा कि विद्यालयों का समय 9 से 4 बजे तक है, लेकिन जांच की जाये तो अधिकतर विद्यालय दो से तीन के बीच में ही बंद मिलेंगे. विद्यालयों में छात्रवृत्ति ,पोशाक व साइकिल योजना की राशि का वितरण 20 सूत्री सदस्यों की देखरेख में की जाये. बैठक में इंदिरा आवास, पेंशन, कन्या विवाह, राशन, केरोसिन, आंगनबाडी केंद्रों में पोषाहार वितरण, मध्याह्न भोजन, विद्यालय भवन निर्माण, खरीफ फसल व बीज वितरण आदि विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में प्रखंड प्रमुख लालदेव यादव, उपप्रमुख गिरिजेश कुमार, बीडीओ अजय प्रकाश राय, सीओ अमलेंद्र शर्मा, चिकित्सा प्रभारी चक्रेश्वर कुमार, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर मांझी, सदस्य दिलीप सिंह, राजेश कुमार, गनौरी प्रसाद व शाहजहां आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें