तारो गांव से गायब व्यक्ति का नहीं मिला सुरागफतेहपुर. तारो गांव में करीब 48 घंटे से गायब रामनाथ मांझी का कोई अता-पता नहीं चला. रामानाथ मांझी की पत्नी ने फतेहपुर थाने में हत्या की आशंका जतायी है. इसके आलाेक में पुलिस ने छापेमारी की. सोमवार को भी फतेहपुर पुलिस ने खोजबीन की. हालांकि, वसुआ जंगल में रामानाथ मांझी का चप्पल, टॉर्च व कपड़े मिले. इस मामले में आरोपित बनाये गये वृक्ष मांझी को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी लालमणि दूबे ने बताया कि आशंका हो रही है कि हत्यारों ने रामनाथ की हत्या कर शव को कहीं छिपा दिया है. प्रभारी ने बताया कि पत्नी के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया गया है.विभिन्न मामलों के तीन आरोपित गिरफ्तारफतेहपुर. फतेहपुर पुलिस ने रविवार की देर रात छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़ा. थाना प्रभारी लालमणि दूबे ने बताया कि भौजाई की हत्या की आरोपित रीता देवी को उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया. गृहभेदन व आर्म्स एक्ट के आरोपित भोला यादव व एक अन्य को गुप्त सूचना के अधार पर उनके गांव से गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपितों को सोमवार को जेल भेज दिया गया.चेनपुलिंग करने के आरोप में युवक गिरफ्तारफतेहपुर. गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन पर सोमवार को सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट को चेनपुलिंग कर रोकने के आरोप में ड्यूटी पर तैनात के आरपीएफ के जवानों ने पकड़ लिया. कोडरमा पोस्ट प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान कल्लू कुमार के रूप में की गयी है. उसके विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रेलवे कोर्ट भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
तारो गांव से गायब व्यक्ति का नहीं मिला सुराग
तारो गांव से गायब व्यक्ति का नहीं मिला सुरागफतेहपुर. तारो गांव में करीब 48 घंटे से गायब रामनाथ मांझी का कोई अता-पता नहीं चला. रामानाथ मांझी की पत्नी ने फतेहपुर थाने में हत्या की आशंका जतायी है. इसके आलाेक में पुलिस ने छापेमारी की. सोमवार को भी फतेहपुर पुलिस ने खोजबीन की. हालांकि, वसुआ जंगल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement