22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्ति चोरी में स्थानीय स्तर पर होगी समीक्षा : एसएसपी

मूर्ति चोरी में स्थानीय स्तर पर होगी समीक्षा : एसएसपीएक अंतराल के बाद हो रही मूर्ति चोरी से पुलिस के माथे पर बलटेक्निकल सेल के पदाधिकारी लगे जांच-पड़ताल मेंरोशन कुमार, गयाजिले में लगातार हाे रही मूर्तियों की चोरी ने पुलिस महकमे को भी चिंतित कर दिया है. एसएसपी ने बताया कि गांवों में स्थित प्राचीन […]

मूर्ति चोरी में स्थानीय स्तर पर होगी समीक्षा : एसएसपीएक अंतराल के बाद हो रही मूर्ति चोरी से पुलिस के माथे पर बलटेक्निकल सेल के पदाधिकारी लगे जांच-पड़ताल मेंरोशन कुमार, गयाजिले में लगातार हाे रही मूर्तियों की चोरी ने पुलिस महकमे को भी चिंतित कर दिया है. एसएसपी ने बताया कि गांवों में स्थित प्राचीन मंदिरों में स्थापित मूर्तियां काफी कीमती हैं. वैसे पत्थरों व धातु का मिलना संभव नहीं है. मूर्तियों की तस्करी करनेवाले गिरोहों की नजर इन मूर्तियों पर रहती है. हाल के दिनों में मूर्तियों की चोरी से संबंधित कई मामले प्रकाश में आये हैं. एेसे गिरोह की पहचान के लिए टेक्निकल सेल के पदाधिकारियों को लगाया गया है. साथ ही, सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे ग्रामीण स्तर पर खुफिया तंत्र को और मजबूत करें. चौकीदारों को अलर्ट करें.विधानसभा में भी उठ चुका है मामलासूत्रों के अनुसार, वर्ष 2012 व 2013 में पूरे सूबे में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस के वरीय अधिकारी परेशान हो चुके थे. तब, विधायकों ने विधानसभा में आवाज उठायी थी. तब, राज्य सरकार ने सभी एसपी को निर्देश दिया था कि गांवों में स्थित मंदिरों की सुरक्षा का जिम्मा होमगार्ड व चौकीदार को दें. तब, मूर्ति चोर गिरोह के कई सदस्य गिरफ्तार हुए थे.चोरी की तिथि®कहां से व कौन सी मूर्ति की हुई चोरी22 अप्रैल 2013®सिविल लाइंस थाने के देवघाट स्थित कन्याकुमारी मंदिर से शिव-पार्वती की मूर्ति31 मई 2013®गुरुआ थाने के राजन स्थित शिवमंदिर से भगवान विष्णु की मूर्तिआठ जुलाई 2013®गुरुआ थाने के दुब्बा स्थित दुब्बागढ़ से भगवान बुद्ध की मूर्ति17 जुलाई 2013®वजीरगंज थाने के पथरौर स्थित देवी मंदिर से दो मूर्ति22 अगस्त 2013®फतेहपुर थाने के परवलडीह स्थित मंदिर से भगवान कृष्ण, विष्णु, पार्वती व बाल-गोपाल की मूर्ति3 अगस्त 2013®सिविल लाइंस थाने के हनुमानगच्छी स्थित मंदिर से राधा-कृष्ण, गोपाल व मां लक्ष्मी की मूर्ति30 अगस्त 2013®सिविल लाइंस थाने के टिल्हा धर्मशाला स्थित महेश्वरी ठाकुरबाड़ी मंदिर से राम-जानकी की मूर्ति16 नवंबर 2013®कोंच थाने इलाके से भगवान विष्णु की मूर्ति28 नवंबर 2013®गुरुआ थाने के चुनुक बिगहा स्थित अर्द्धनिर्मित मंदिर से भगवान बुद्ध की मूर्ति30 दिसंबर 2013®टिकारी थाने के मकपा बराह मंदिर से भगवान गणेश की मूर्ति20 जनवरी 2014®वजीरगंज थाने के पुरा गांव से मां पार्वती की मूर्ति2 फरवरी 2014®वजीरगंज थाने के केनार स्थित मंदिर से देवी मां की मूर्ति11 मार्च 2014®फतेहपुर थाने के धरमपुर स्थित कर्मवीर मंदिर से गौरी-शंकर की मूर्ति14 मार्च 2014®फतेहपुर थाने के नौडीहा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर से भगवान महावीर व लक्ष्मण की मूर्ति5 मई 2014®टनकुप्पा थाने के महेर गांव स्थित भगवान बुद्ध की मूर्ति30 मई 2014®फतेहपुर थाने के बुधौल गांव स्थित मंदिर से भगवती मां की मूर्ति12 जुलाई 2014®वजीरगंज थाने के लोहजरा गांव से भगवान बुद्ध की मूर्ति12 सितंबर 2014®मेन थाने के पाईबिगहा गांव स्थित मंदिर से अष्ट धातु की मूर्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें