कंप्रीहेंशन ने फंसाया, तो विज्ञान ने दी राहतएमयू. बीएड मेें नामांकन के लिए ली गयी संयुक्त जांच परीक्षा : फ्लैगबैंक अकाउंट से संबंधित प्रश्नों में भी उलझे परीक्षार्थीकई सेंटरों पर लेट से पहुंचे छात्रफोटो: सनत एक, दो, चार व पांचसंवाददाता, गयामगध विश्वविद्यालय में बीएड में नामांकन के लिए आयोजित जांच परीक्षा रविवार को 10 केंद्रों पर हुई. छात्रों की मानें, तो प्रश्न पत्र काफी उलझानेवाला था. उन्हाेंने बताया कि टीचिंग एप्टीट्यूट के सेक्शन में 600 शब्दों के कंप्रीहेंशन ने ज्यादा समय ले लिया. बैंक अकाउंट से संबंधित प्रश्न ने भी परीक्षार्थियों को परेशान किया. हालांकि, रसायन व भौतिकी के प्रश्नों ने थोड़ी राहत दी. गया कॉलेज परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकली रानी कुमारी ने बताया कि प्रश्न आसान नहीं थे. मिर्जा गालिब कॉलेज केंद्र पर गौरव कुमार ने बताया कि पढ़नेवालों के लिए सभी प्रश्न आसान दिखे. हालांकि, टीचिंग एप्टीट्यूट ने ज्यादा समय लिया. गौरतलब है कि मगध विश्वविद्यालय द्वारा बीएड में नामांकन के लिए आयोजित जांच परीक्षा के लिए जिले के विभिन्न संस्थानों में 10 केंद्र बनाये गये थे. इसमें मगध विश्वविद्यालय, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद में 100-100 व एएन कॉलेज, पटना में 50 सीटों पर नामांकन के लिए संयुक्त जांच परीक्षा आयोजित की गयी थी. गया कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज में 3599 परीक्षार्थियों का सेंटर था. इनमें 3232 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया. मिर्जा गालिब कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ हफीजुर रहमान खां ने बताया कि 1250 परीक्षार्थियों के लिए कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. डीएवी पब्लिक स्कूल, मेडिकल के प्राचार्य एके जाना ने बताया कि स्कूल में 1400 परीक्षार्थियों का परीक्षाकेंद्र बनाया गया था, 1232 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. एएम कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज में 1200 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया.कई परीक्षार्थी परीक्षा देने वंचित रह गयेप्रवेश पत्र मिलने में विलंब होने के कारण कई परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गये. इनके अलावा कई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर लेट से पहुंचे. पटना से परीक्षा देने पहुंचे विवेक सागर ने बताया कि नेट पर कई परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र नहीं डाले गये थे.विश्वविद्यालय द्वारा सूचना दी गयी थी कि जिनके प्रवेश पत्र किसी कारण से नेट पर नहीं डाले गये, वे अपने जरूरी कागजात लेकर विश्वविद्यालय से संपर्क कर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन, विश्वविद्यालय में भीड़ होने व नेट की स्पीड कम होने की वजह से परेशानी बढ़ गयी. 11़ 30 में प्रवेश पत्र दिया गया और सेंटर गया कॉलेज था. इस कारण गया कॉलेज एक बजे पहुंचा और परीक्षा देने से वंचित रह गया. विभिन्न परीक्षाकेंद्रों पर बताया गया कि कई परीक्षार्थी 12 बजे पहुंचे, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति परीक्षा नियंत्रकों द्वारा दे दी गयी.
कंप्रीहेंशन ने फंसाया, तो वज्ञिान ने दी राहत
कंप्रीहेंशन ने फंसाया, तो विज्ञान ने दी राहतएमयू. बीएड मेें नामांकन के लिए ली गयी संयुक्त जांच परीक्षा : फ्लैगबैंक अकाउंट से संबंधित प्रश्नों में भी उलझे परीक्षार्थीकई सेंटरों पर लेट से पहुंचे छात्रफोटो: सनत एक, दो, चार व पांचसंवाददाता, गयामगध विश्वविद्यालय में बीएड में नामांकन के लिए आयोजित जांच परीक्षा रविवार को 10 केंद्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement