हमलावर साला-बहनोई गिरफ्तारजमीन कारोबारी राजेश भदानी पर हमला प्रकरण : फ्लैग प्रभात फॉलोअपशनिवार की देर रात हुई थी दोनों की गिरफ्तारीविष्णुपद मंदिर के पास हुआ था हमलाफोटो-वरीय संवाददाता, गयाजमीन कारोबारी राजेश भदानी उर्फ राजू पर विष्णुपद मंदिर के पास शनिवार की रात हुए कातिलाना हमले में साला-बहनोई को पुलिस ने शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि विष्णुपद थाने के घुघड़ीटांड स्थित अशोक विहार कॉलोनी (मूल रूप से जहानाबाद जिले के टेहटा थाने के रजाइन गांव) के रहनेवाले अरुण कुमार व उनके बहनोई डेल्हा थाने के छोटकी डेल्हा (फिलहाल कुजापी में किराये के मकान में रह रहे) के सुरेंद्र सिन्हा के बेटे टिंकू सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जमीन कारोबारी राजू व पुलिस गिरफ्त में आये अरुण व टिंकू तीनों रिश्तेदार हैं. कारोबारी राजू व अरुण दोनों साढ़ू हैं. वहीं, गिरफ्तार टिंकू ने अरुण की बहन खुशबू से शादी की है. दोनों से सिटी एसपी रविरंजन कुमार, सिटी डीएसपी अालोक कुमार सिंह व विष्णुपद थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कई बिंदुओं पर पूछताछ की.तीन युवकों ने किया था कारोबारी पर हमलासिटी एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि शनिवार की रात जमीन कारोबारी राजू अपने मित्र मिथिलेश के साथ विष्णुपद स्थित श्मशान घाट से पूजा कर लौट रहे थे. उसी दौरान मोटरसाइकिल से आये दो हमलावरों ने पीछा कर कारोबारी राजू को निशाना बना कर गोली मार दी थी. घायल कारोबारी के बयान पर विष्णुपद थाने में रिश्तेदार अरुण कुमार, उसके बहनोई टिंकू सिन्हा व एक अज्ञात के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. सिटी एसपी ने बताया कि कारोबारी के अनुसार, उन पर तीन युवकों ने हमला किया था. घायल कारोबारी ने जिन दो युवकों विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी, उन दोनों को उनके ठिकाने से ही गिरफ्तार कर लिया गया. घायल कारोबारी ने हमलावरों में एक तीसरे युवक की भी चर्चा की है, लेकिन कारोबारी उसकी पहचान नहीं कर सका है. इस बिंदु पर भी छानबीन की जा रही है.कारोबारी व आरोपितों के बीच जमीन को लेकर विवादसिटी एसपी ने बताया कि कारोबारी व मुख्य आरोपित अरुण दोनों रिश्तेदार हैं. टेहटा बाजार स्थित एक बीघे की जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर कारोबारी व आरोपित के बीच कई महीनों से विवाद है. सिटी एसपी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर छानबीन करने का निर्देश सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह को दिया गया है.
BREAKING NEWS
हमलावर साला-बहनोई गिरफ्तार
हमलावर साला-बहनोई गिरफ्तारजमीन कारोबारी राजेश भदानी पर हमला प्रकरण : फ्लैग प्रभात फॉलोअपशनिवार की देर रात हुई थी दोनों की गिरफ्तारीविष्णुपद मंदिर के पास हुआ था हमलाफोटो-वरीय संवाददाता, गयाजमीन कारोबारी राजेश भदानी उर्फ राजू पर विष्णुपद मंदिर के पास शनिवार की रात हुए कातिलाना हमले में साला-बहनोई को पुलिस ने शनिवार की देर रात गिरफ्तार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement