9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सस्ता व सुलभ है इ-लाइब्रेरी का उपयोग

सस्ता व सुलभ है इ-लाइब्रेरी का उपयोग फोटो- बोधगया 10- शिक्षा विभाग में सेमिनार को संबोधित करतीं डॉ शुक्लासंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए जेएनयू दिल्ली की डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ शिव कनौजिया शुक्ला ने कहा कि आज अच्छी किताबों व शोधपत्रों की खरीदारी महंगी हो गयी है. इसके […]

सस्ता व सुलभ है इ-लाइब्रेरी का उपयोग फोटो- बोधगया 10- शिक्षा विभाग में सेमिनार को संबोधित करतीं डॉ शुक्लासंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए जेएनयू दिल्ली की डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ शिव कनौजिया शुक्ला ने कहा कि आज अच्छी किताबों व शोधपत्रों की खरीदारी महंगी हो गयी है. इसके कारण सामान्य आय वर्ग के छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. डॉ शुक्ला ने कहा कि मुख्य रूप से शोध के विद्यार्थियों को इ-लाइब्रेरी के माध्यम से अध्ययन करना काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. यह सस्ता व सुलभ भी है. दो दिवसीय सेमिनार के अंतिम दिन डॉ शुक्ला ने कॉपी राइट व डिजिटल लाइब्रेरी के उपयोग के बारे में भी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी. उन्होंने आज के दौर में इ-लाइब्रेरी व डिजिटल लाइब्रेरी के बढ़ते चलन को अपनाने की सलाह दी. सेमिनार के बाद उन्होंने शिक्षा विभाग की लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया व बिहार में पहली डिजिटल लाइब्रेरी होने का गौरव प्राप्त करने की सराहना की. उन्होंने कहा कि जेएनयू इसके लिए प्रयास कर ही रहा है. इससे पहले डॉ शुक्ला को एमयू के वीसी प्रो एम इश्तियाक ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ इसराइल खां, इंस्टीट्यूट ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस के निदेशक डॉ कपिलदेव सिंह, डॉ बीके सिंह, एमयू के पूर्व डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ एसके कांत, मोहम्मद एएम अंसारी, शिक्षा विभाग के लाइब्रेरियन डॉ बीएल शर्मा, डॉ धनंजय धीरज सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे. डॉ शुक्ला ने छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिये. वीसी ने उन्हें फिर से आने व सेमिनार में शामिल होने का आमंत्रण दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें