10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक स्थलों से रू-ब-रू होंगे एनसीसी कैडेट

ऐतिहासिक स्थलों से रू-ब-रू होंगे एनसीसी कैडेटफोटो-सनत-33, 38, 39 व 40अखिल भारतीय ट्रैकिंग कैंप (द्वितीय) में शामिल एनसीसी पदाधिकारियों व कैडेटों को किया गया रवानासंवाददाता, गयाअखिल भारतीय ट्रैकिंग कैंप (द्वितीय) में भाग लेनेवाले छह एनसीसी पदाधिकारियों व 213 कैडेटों को गुरुवार को ओटीए के डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आके भारद्वाज ने चंदौती बाजार समिति प्रांगण […]

ऐतिहासिक स्थलों से रू-ब-रू होंगे एनसीसी कैडेटफोटो-सनत-33, 38, 39 व 40अखिल भारतीय ट्रैकिंग कैंप (द्वितीय) में शामिल एनसीसी पदाधिकारियों व कैडेटों को किया गया रवानासंवाददाता, गयाअखिल भारतीय ट्रैकिंग कैंप (द्वितीय) में भाग लेनेवाले छह एनसीसी पदाधिकारियों व 213 कैडेटों को गुरुवार को ओटीए के डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आके भारद्वाज ने चंदौती बाजार समिति प्रांगण से झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर मेजर जनरल ने कहा कि ट्रैकिंग कैंप में शामिल सभी कैडेट पूर्व निर्धारित मार्गों से होते हुए बोधगया जायेंगे, जहां उन्हें विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर से परिचित कराया जायेगा. द्वितीय चरण में कैडेट मानपुर जायेंगे और विष्ष्णुपद मंदिर व सीताकुंड के बारे में जानकारी हासिल करेंगे. तृतीय चरण में कैडेट जेठियन से राजगीर पहुंचेंगे और स्वर्ण भंडार व भगवान बुद्ध से जुड़े धार्मिक स्थलों की जानकारी हासिल करेंगे. अगले दिन राजगीर से पुन: चंदौती बाजार समिति प्रांगण पहुंचेंगे. इस प्रशिक्षण में देश भर से चयनित एनएसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं. ट्रैकिंग कैंप में ट्रैक मैनेजर ब्रिगेडियर एके ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल हर प्रसाद व सूबेदार मेजर शिवभजन सिंह सहित विभिन्न राज्यों के एनसीसी पदाधिकारी अहम योगदान दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें