21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभ बाजार से बाइक की चोरी

शोभ बाजार से बाइक की चोरी बाराचट्टी. थाना क्षेत्र के बरिया गांव के मंटू यादव की बाइक शोभ बाजार से चोरों ने चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, मंटू यादव शोभ बाजार में बाइक लगा कर एक दुकान में गये थे. कुछ देर बाद लौटे तो उनकी बाइक गायब थी. मंटू यादव ने इसकी सूचना […]

शोभ बाजार से बाइक की चोरी बाराचट्टी. थाना क्षेत्र के बरिया गांव के मंटू यादव की बाइक शोभ बाजार से चोरों ने चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, मंटू यादव शोभ बाजार में बाइक लगा कर एक दुकान में गये थे. कुछ देर बाद लौटे तो उनकी बाइक गायब थी. मंटू यादव ने इसकी सूचना थाने को दी है. सोलर लाइटें चोरी होने से हो रही परेशानी बाराचट्टी. जयगीर पंचायत के बरबाडीह गांव से 71 माइल तक लगाये गये कई सोलर लैंपों की चोरी कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार, कई साल पहले 71 माइल से कोबरा कैंप बरबाडीह तक कई सोलर लैंप लगाये गये थे, ताकि आमजनों के साथ सुरक्षाबलों को आने-जाने में सहूलियत हो. कोबरा कैंप में लगा बीएसएनएल का टावर बाराचट्टी. भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा बरबाडीह के कोबरा कैंप में नया टावर लगाया गया. कॉलड्राप की समस्या से निजात पाने के लिए बीएसएनएल द्वारा कोबरा कैंपा में थ्री जी वाइ-फाइ से लैस टावर लगाया गया है, ताकि सुरक्षाबलों को अच्छे नेटवर्क का लाभ मिल सके. जानकारी के अनुसार, कोबरा कैंप में एक हजार से अधिक जवान रहते हैं. सुरक्षाबलों ने चलाया गश्त अभियान बाराचट्टी. मोहनपुर थाना क्षेत्र के कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों ने गश्त अभियान चलाया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने डेमा, पथुलवा, पथरा सहित अन्य इलाकों में गश्त अभियान चला कर लोगों में विश्वास कायम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें