23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो ने गर्भवती को कुचला, हालत गंभीर

बोलेरो ने गर्भवती को कुचला, हालत गंभीरफोटो-शाहमीर तक्या टीओपी चौराहे के पास हुई घटना, चालक हुआ फरारहादसे में महिला की सास व उसके दो साल के बच्चे को भी लगीं चोटेंउग्र लोगों ने की बोलेरो में तोड़-फोड़, जाम की उत्पन्न हुई स्थितिवरीय संवाददाता, गयाशाहमीर तक्या टीओपी चौराहे के पास शनिवार की देर शाम एक अनियंत्रित […]

बोलेरो ने गर्भवती को कुचला, हालत गंभीरफोटो-शाहमीर तक्या टीओपी चौराहे के पास हुई घटना, चालक हुआ फरारहादसे में महिला की सास व उसके दो साल के बच्चे को भी लगीं चोटेंउग्र लोगों ने की बोलेरो में तोड़-फोड़, जाम की उत्पन्न हुई स्थितिवरीय संवाददाता, गयाशाहमीर तक्या टीओपी चौराहे के पास शनिवार की देर शाम एक अनियंत्रित बोलेरो (जेएच 03इ 0121) ने लक्ष्मीनिया देवी नामक गर्भवती महिला को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस हादसे में गर्भवती की गोद में रहे दो साल के बच्चे व उसकी सास को भी चोटें आयीं. घटना के बाद बोलेरो को छोड़ कर ड्राइवर भाग गया. इधर, जख्मी गर्भवती की हालत देख कर मुहल्ले के लोगों ने लाठी-डंडे से बोलेरो के शीशे तोड़ दिये. लोगों की भीड़ के कारण चौराहे पर सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो हो गयी.इधर, घटना की सूचना पाकर वार्ड पार्षद शशि किशोर उर्फ शिशु मौके पर पहुंचे. बोलेरो के अंदर रसोई गैस का सिलिंडर रखा था. वार्ड पार्षद को आशंका हुई कि अगर युवकों ने बोलेरो में आग लगा दी, तो सिलिंडर के फटने से भारी क्षति हो सकती है. वार्ड पार्षद ने उग्र लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. साथ ही, बोलेरो में तोड़-फोड़ कर रहे युवकों को दूर हटाया. इसके बाद बोलेरो से गैस सिलिंडर निकला कर दूसरे स्थान पर रखवा दिया. उधर, एसएसपी मनु महाराज अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम कंट्रोल मीटिंग कर रहे थे. मीटिंग के दौरान ही पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली. सूचना पर रामपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर बोलेरो को तब्त कर दिया. वार्ड पार्षद ने बोलेरो से निकाला गया गैस सिलिंडर भी पुलिस को सौंप दिया. इसी माह लक्ष्मीनिया का होना था प्रसव बोलेरो की चपेट में आयी गर्भवती लक्ष्मीनिया देवी को लोगों ने मंगलागौरी मंदिर के पास एक अस्पताल में भरती कराया. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. मुहल्लेवासियों ने बताया कि गर्भवती लक्ष्मीनिया देवी का ससुर दिवाकर दास रिक्शा चलाते हैं. उसका पति पप्पू दास लॉजिग हाउस में काम करते हैं. उनके दो बच्चे हैं. इसी माह लक्ष्मीनिया का प्रसव भी होना था. शनिवार की शाम लक्ष्मीनिया अपने सास के साथ दवा लेने के लिए घर से निकली थी. उसकी गोद में दो वर्ष का बच्चा भी था. बोलेरो की चपेट में आने से पहले लक्ष्मीनिया ने अपनी गोद से बच्चे को नीचे फेंक उसकी जान बचायी. इस संबंध में सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि बोलेरो को जब्त कर लिया गया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें