रजिस्ट्रेशन से वंचित इंटर छात्रों की मदद करेगा जिला प्रशासनडीएम ने कहा- गया कॉलेज प्रशासन बोर्ड को लिखे पत्र, की जायेगी हरसंभव मदद संवाददाता, गयाविधानसभा चुनाव के लिए गया कॉलेज का अधिग्रहण सरकारी स्तर पर किया गया था. इसकी जानकारी बिहार सरकार को है. कॉलेज के इंटर के 109 विद्यार्थियों के पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) से वंचित रहने जाने के मामले का समाधान करने के लिए कॉलेज प्रशासन को हरसंभव सहायता दी जायेगी. ये बातें शनिवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहीं. डीएम ने कहा कि इस मामले में अगर गया कॉलेज प्रशासन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक) को पत्र लिखती है, तो छात्रों के हक में फैसला दिलाने के लिए जिला प्रशासन कॉलेज प्रशासन के साथ है. वहीं, गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ शमसुल इसलाम ने कहा कि समाचार पत्रों में खबर छपवा कर सूचना दी गयी थी कि चुनाव को देखते हुए इंटर विद्यार्थियों के पंजीयन के लिए उनके आवास पर कैंप कार्यालय खोला गया है. लेकिन, विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन की तय अवधि का ख्याल नहीं रखा. कॉलेज द्वारा जल्द ही बोर्ड से संपर्क कर इस समस्या का समाधान किया जायेगा. छात्र हित में कॉलेज प्रशासन हमेशा तत्पर रहता है. इधर, गया कॉलेज के इंटर के 109 विद्यार्थियों के पंजीयन से वंचित होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में छात्र संघ भी हस्तक्षेप करने लगे हैं. छात्र समागम के मगध विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता आशीष नंदन कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि गया कॉलेज प्रशासन द्वारा वंचित रह गये इंटर विद्यार्थियों के पंजीयन की व्यवस्था करानी चाहिए. उसे बोर्ड से संपर्क करना चाहिए. पंजीयन के लिए गया कॉलेज के प्राचार्य के आवास में कैंप कार्यालय खाेले जाने की समुचित सूचना छात्रों को नहीं मिल सकी थी. कॉलेज प्रशासन द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. अगर जल्द ही इंटर के 109 छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो छात्र समागम मजबूरन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.
BREAKING NEWS
रजस्ट्रिेशन से वंचित इंटर छात्रों की मदद करेगा जिला प्रशासन
रजिस्ट्रेशन से वंचित इंटर छात्रों की मदद करेगा जिला प्रशासनडीएम ने कहा- गया कॉलेज प्रशासन बोर्ड को लिखे पत्र, की जायेगी हरसंभव मदद संवाददाता, गयाविधानसभा चुनाव के लिए गया कॉलेज का अधिग्रहण सरकारी स्तर पर किया गया था. इसकी जानकारी बिहार सरकार को है. कॉलेज के इंटर के 109 विद्यार्थियों के पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) से वंचित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement