सिंचाई व सड़क को सुदृढ़ करने की होगी पहलटिकारी से नवनिर्वाचित विधायक अभय कुशवाहा ने बतायीं प्राथमिकताएंगया. टिकारी विधानसभा क्षेत्र से महागंठबंधन (जदयू) प्रत्याशी अभय कुशवाहा ने 86,975 वोट लाकर अपने प्रतिद्वंदी एनडीए (हम) प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार को 31,813 वोट से पराजित किया. पहली बार विधानसभा का मुंह देखनेवाले श्री कुशवाहा फिलहाल कुजापी (नगर प्रखंड) के मुखिया हैं. साथ ही जदयू के जिलाध्यक्ष भी हैं. अपनी प्राथमिकताओं के बारे में जिक्र करते हुए श्री कुशवाहा ने बताया कि चुनाव के दौरान व उससे पहले वह टिकारी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गांवों का दाैरा कर चुके हैं. इस दौरान शत-प्रतिशत लोगों की समस्या खेतों के पटवन की थी. किसानों के सामने सिंचाई का साधन ही नहीं है. उत्तर कोयल नहर है, पर वह कारगर नहीं है. इस कारण टिकारी विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. श्री कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के दौरान ही टिकारी विधानसभा क्षेत्र में अब भी सैकड़ों ऐसे गांव व टोले हैं, जो जहां तक पहुंचने वाली सड़कें पक्की नहीं हैं. सड़कों का पक्कीकरण कराना प्राथमिकता होगी.
लेटेस्ट वीडियो
सिंचाई व सड़क को सुदृढ़ करने की होगी पहल
सिंचाई व सड़क को सुदृढ़ करने की होगी पहलटिकारी से नवनिर्वाचित विधायक अभय कुशवाहा ने बतायीं प्राथमिकताएंगया. टिकारी विधानसभा क्षेत्र से महागंठबंधन (जदयू) प्रत्याशी अभय कुशवाहा ने 86,975 वोट लाकर अपने प्रतिद्वंदी एनडीए (हम) प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार को 31,813 वोट से पराजित किया. पहली बार विधानसभा का मुंह देखनेवाले श्री कुशवाहा फिलहाल कुजापी (नगर […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
