फतेहपुर. होली को देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों की धर पकड़ में लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान फतेहपुर थाना परिसर से 500 मीटर की दूरी पर चमरूचक के पास विदेशी शराब से भरे दो पिकअप वैन जब्त किये. टीम की कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर भाग खड़े हुए. इन दोनों वाहनों से उत्पाद विभाग की टीम ने 265 पेटी में रखी विदेशी शराब व बियर की 5472 बोतलों को जब्त किया. वहीं, उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि होली में गया टाउन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बियर की सप्लाइ की सूचना पर इंस्पेक्टर उमेश चंद्र राय के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. फतेहपुर-डुमरीचट्टी सड़क मार्ग पर शराब तस्करों को पकड़ने के लिए टीम के सदस्यों को तैनात किया गया. चमरूचक माली टोला के पास शराब तस्कर दल को देखकर वाहन छोड़कर भाग गये. सहायक आयुक्त ने बताया कि धंधेबाजों की पहचान गुरपा थाने के बंगई निवासी रंजीत यादव, टनकुप्पा थाने के असुरैन गांव के रहनेवाले उदय कुमार यादव, फतेहपुर थाने के डुमरीचट्टी गांव के रहनेवाले विकास साव व डुमरीचट्टी गांव के रहनेवाले रजनीश कुमार साव उर्फ गांधी और फतेहपुर थाना क्षेत्र के गमहरी-वार्ड नंबर सात के रहनेवाले सतीश कुमार यादव के रूप में कर ली गयी है. इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है