मगध मेडिकल के लिए खर्च किये गये 200 करोड़ रुपये
पीएम पैकेज के क्रियान्वयन से संबंधित समीक्षा बैठक में दी गयी जानकारी
वरीय संवाददाता, बोधगया़
मुख्य सचिव व विकास आयुक्त के स्तर पर हुई समीक्षा बैठक में पीएम पैकेज के क्रियान्वयन से संबंधित जो स्थिति सामने आयी है, इनमें गया जी स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को 200 करोड़ रुपये खर्च कर अपग्रेड कर लिया गया है. इसके कारण मेडिकल कॉलेज को नये कलेवर में दिखने की बात कही गयी. इसका उद्घाटन भी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने पिछले वर्ष सितंबर में कर दिया है. बैठक में बताया गया कि आइआइएम बोधगया का निर्माण भी इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है. आइआइएम बोधगया 543 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित हो गया है व यहां पठन-पाठन भी शुरू हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है