पुलिस ने वाहन चालक को किया गिरफ्तार प्रतिनिधि, डोभी. डोभी थाना क्षेत्र में पुलिस और मद्य निषेध विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली. गुप्त सूचना के आधार पर डोभी मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान मछली लदी एक पिकअप से 496 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया. डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मध निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो पटना को सूचना मिली थी कि झारखंड की तरफ से एक बंगाल नंबर पिकअप भारी मात्रा में शराब लेकर बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाला है. सूचना के सत्यापन के बाद डोभी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान झारखंड की तरफ से आ रहे बंगाल नंबर एक पिकअप को रोका गया. उस पर मछली लदी थी. तलाशी में मछली के नीचे कई ब्रांड की 496 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र निवासी देव किशन प्रसाद नुनिया के रूप में की गयी है. पुलिस ने जीपीएस लगा पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने शराब को बिहार में खपाने की योजना की बात स्वीकार की है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी गिरोह में और कौन-कौन शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

