गया: चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र प्रताप ने बताया कि डॉक्टर पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी के अपहरण के बाद गया पुलिस के वरीय अधिकारियों का रवैया काफी दु:खदायी है. उन्होंने बताया कि उनकी बातचीत पीड़ित परिजनों से हुई है. परिजनों ने गया पुलिस का जो हाल बताया है, वह काफी कष्टदायक है.
उन्होंने बताया कि पीड़ित परिजन जब अपहरण की सूचना देने एसएसपी पी कन्नन के पास गये, तो उन्हें जवाब दे दिया गया कि वे बाराचट्टी थाने में जाकर एफआइआर करा दें. अपहरण जैसी घटना की सूचना देने के बाद भी वरीय अधिकारियों में कोई हरकत नहीं हुई.
परिजन बाराचट्टी थाना पहुंचे, तो वहां भी उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया. तब, परिजनों ने डीएम संजय कुमार अग्रवाल व पटना मुख्यालय के वरीय अधिकारियों से संपर्क किया, तो रात में एसएसपी व अन्य अधिकारी बाराचट्टी थाने पहुंचे. लेकिन, थाने में ही सारे अधिकारी रात 10 बजे तक बैठे रहे. लग रहा था कि कोई घटना ही नहीं हुई है. बड़े ही कैजुअल तरीके से लोग थाने में बैठे रहे. न कोई अधिकारी थाने से बाहर निकला और न ही कोई छापेमारी हुई.