गया जंक्शन की प्लेटफार्म संख्या वन मिले लावारिस बैग
संवाददाता, गया जी.
गया जंक्शन की प्लेटफार्म संख्या वन पर सोमवार को आरपीएफ की टीम की ओर से चेकिंग अभियान के दौरान गांजा का बंडल बरामद किया गया. इस दौरान गांजा छोड़कर तस्कर फरार हो गये. यह आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने बताया कि पुलिस ने लावारिस रूप से छह बिट्टू बैग, एक लेडीज बैग व एक बोरे की तलाशी लीए जिसमें गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया. मौके से उसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. सूचना के आलोक में चंदौती सीओ मौके पर आये. उनके समक्ष उक्त लावारिस बैग एवं थैले से 15 पैकेट में गंजा बरामद हुआ़ आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने कहा कि चेकिंग अभियान के दौरान बोरे में गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 35.500 केजी है. गांजे को जीआरपी थाना गया ले जाया गया, जहां एनडीपीएस एक्ट के तहत अज्ञात गांजा तस्कर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया. बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 5,32,500 रुपये है. इस चेकिंग अभियान में आरपीएफ पोस्ट गया के उप निरीक्षक जावेद एकबाल, सहायक उप निरीक्षक अविनाश कुमार, आलोक कुमार सक्सेना एवं आरक्षी अमित कुमार, विकास कुमार, राकेश कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के साथ सीडीपीएस टीम/ गया उप निरीक्षक मुकेश कुमार, सीआइबी गया दीपक कुमार तथा जीआरपी गया के अधिकारी व जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है