शिविर में 58 हजार एक रुपये राजस्व की प्राप्ति
संवाददाता, गया जी.
लहरिया टोला स्थित बुलियन एसोसिएशन के कार्यालय में गुरुवार को माप-तौल विभाग की ओर से आयोजित सत्यापन शिविर में 28 व्यापारियों ने रिन्यूअल के लिए व पांच नये व्यापारियों ने सत्यापन प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दिये . यह जानकारी शिविर के संचालक माप तौल विभाग के निरीक्षक सुदामा पटेल ने दी. उन्होंने बताया कि 27 व्यापारियों ने अपने माप-तौल उपकरण की जांच इस शिविर में करायी, जिसका सत्यापन प्रमाणपत्र निर्गत कर उन्हें सौंपा गया. इस शिविर में 58 हजार एक रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. मौके पर माप-तौल संभाग की ओर से निरीक्षक, माप-तौल-सुदामा पटेल, डाटा इंट्री ऑपरेटर-शशि तिवारी, रिपेयरर-न्यू मगध आयरन वर्क्स के महेश प्रसाद, भोज राज एंड सन्स के सुभाष विद्या सागर उपस्थित थे. एसोसिएशन के अध्यक्ष-संजय कुमार बरनवाल, सचिव संजय कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष मोहित कुमार की ओर से शिविर संचालन में सहयोग प्रदान किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

