बेलागंज. महान शख्सियत व किसानों के प्रणेता पंडित यदुनंदन शर्मा की कर्मस्थली ऐतिहासिक नेयामतपुर आश्रम में बुधवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. डॉ शाम्भवी कुमारी व डॉ वीरेंद्र कुमार के साथ पांच सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने करीब 300 मरीजों की आंखें, नाक, कान, गला और दांत के रोग का इलाज किया और उचित चिकित्सीय सलाह दी. पंडित यदुनंदन शर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों और मरीजों के बैठने, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गयी थी. ट्रस्ट के संरक्षक सरोज सिंह ने बताया कि किसान मजदूरों और जरूरतमंदों के परिवारों की सेवा आश्रम की स्थापना का मूल उद्देश्य रहा है. इसका निर्वहन करते आ रहे हैं. आगे भी इस तरह शिविर का आयोजन होते रहे इसके लिए प्रयासरत हैं. चिकित्सा शिविर की सफलता में ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार, पूजन कुमार, बिट्टू कुमार, लड्डू कुमार, छोटक प्रजापत, रामू सिंह, रविशंकर कुमार, कुनाल कुमार सहित ग्रामीण एवं सदस्यों की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

