बोधगया : पड़रिया पंचायत के अतिया गांव में पुलिस की तैनाती की गयी है. मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में पड़नेवाले अतिया गांव में लगातार पैट्रोलिंग भी की जा रही है. थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि अतिया के कुछ लोगों ने सुरक्षा की मांग की थी. इसी को ध्यान में रखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
गौरतलब है कि अतिया गांव के एक टोले के 42 परिवारों ने ईसाई धर्म अपना लिया है. इसकी सूचना के बाद गत 25 दिसंबर से विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घर वापसी कार्यक्रम के तहत वापस हिंदू धर्म में आने के लिए संपर्क किया.
