11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव संपन्न करने के लिए सीएपीएफ की मंगायी गयी 21 कंपनियां : डीएम

बेहतर विधि व्यवस्था के लिए जिले में हर स्तर से की जा रही जांच व कार्रवाई : डीएम

बेहतर विधि व्यवस्था के लिए जिले में हर स्तर से की जा रही जांच व कार्रवाई फोटो- गया- प्रेस वार्ता को संबोधित करते डीएम शशांक शुभंकर व एसएसपी आनंद कुमार संवाददाता, गया जी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने और बेहतर विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरे जिले में सघन जांच की जा रही है. समाहरणालय सभागार में शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि चुनाव में 396 सेक्टर पदाधिकारी, 51 एफएसटी, 82 एसएसटी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दंडाधिकारी द्वारा चिह्नित स्थानों पर सघन जांच की जा रही है. एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि बेहतर विधि व्यवस्था के लिए सीएपीएफ की 21 कंपनियों को जिले में अलग-अलग स्थानों पर आवासित किया गया है. नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक अतरी, बाराचट्टी, बेलागंज, बोधगया, गया टाउन, गुरुआ, इमामगंज, शेरघाटी, टिकारी और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्रों में 24.93 लाख रुपये नकद, 24353.51 लीटर शराब (अनुमानित मूल्य 154.69 लाख रुपये), 350.60 लाख रुपये के ड्रग और 223.89 लाख रुपये के अन्य आपत्तिजनक सामान सहित कुल 754.11 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है. सघन जांच प्रमुख स्थानों पर गुरपा थाना क्षेत्र के दुंदु मोड, इमामगंज थाना क्षेत्र के बेदौली मोड़, डुमरिया थाना क्षेत्र के एसएसबी कैंप, मैगरा थाना क्षेत्र के नया थाना भवन गेट, बोधिबिगहा थाना क्षेत्र के गोटीबांध, बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सूर्य मंडल चेक पोस्ट, बहेरा थाना क्षेत्र के धीरजापुर और शेरघाटी थाना क्षेत्र के घाघर टांड में की जा रही है. डीएम ने बताया कि जिले के सभी 24 प्रखंडों के 55 थाना क्षेत्रों में अब तक धारा 126 के तहत 17392 और धारा 135/136 के तहत 3478 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. 5348 लोगों के बंध पत्र का निबटारा किया गया और तीन व्यक्तियों की निरोधात्मक गिरफ्तारी हुई है. एसएसपी ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 60948 व्यक्तियों के विरुद्ध निर्धारात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया, जिनमें 24568 को बॉन्ड पर रखा गया. जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 2590 भवनों में 3866 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें से 1807 को संवेदनशील और शेष 2059 को सामान्य श्रेणी में रखा गया है. मतदान 11 नवंबर को कराया जायेगा. एसएसपी ने बताया कि चुनाव प्रभावित करने वाले 2487 लोगों को चिह्नित किया गया है, जिनमें से 2370 को बॉन्ड पर मुक्त किया गया है. जिले में कुल 2331 लाइसेंसी हथियार हैं, जिनमें से लगभग 2100 का सत्यापन हो चुका है और 727 हथियार जमा कराए गए हैं. शेष हथियारों के सत्यापन के लिए धारकों को सूचना दी गई है. विभिन्न मामलों में अब तक 1417 फरार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 17 अवैध हथियार और 44 कारतूस बरामद किए गए हैं. एसएसपी ने बताया कि मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्षम है. सभी प्रकार के अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel