10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेनों की स्पीड होगी धीमी

रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेनों की स्पीड होगी धीमी

रेलवे फाटक पार करने वाले छठ व्रतियों की मदद करेंगे 200 जवान : सीनियर कमांडेंट

संवाददाता, गया जी. महापर्व छठ में भगवान सूर्य को शाम व सुबह में अर्घ देने के लिए हजारों की संख्या में व्रती रेलवे फाटक पार कर छठ घाट जाते हैं. इस दौरान छठ व्रतियों की सुरक्षा और सहयोग के लिए आरपीएफ के करीब 200 जवान तैनात रहेंगे. गया जंक्शन पर जवानों को आना शुरू हो गया है. छठ व्रती वागेश्वरी गुमटी, रसलपुर गुमटी, एफसीआइ गुमटी के साथ-साथ दिल्ली छोर एंड फुट ओवरब्रिज से पार होकर छठ घाट जाते हैं. इन जगहों पर स्पेशल जवानों की तैनाती की जायेगी. इसकी जानकारी गुरुवार को डीडीयू मंडल के आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने ऑनलाइन मीटिंग कर आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त हरमंगत सिंह व आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव को दी है. आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ने कहा कि एक नवंबर तक भीड़ को नियंत्रण करने के लिए लगातार तीन शिफ्टों में चेकिंग अभियान के साथ फ्लैग मार्च किया जायेगा. सीनियर कमांडेंट से निर्देश मिलने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में चेकिंग अभियान व फ्लैग मार्च किया गया. साथ ही वागेश्वरी गुमटी, रसलपुर गुमटी, एफसीआइ गुमटी, पंचायती अखाड़ा, मानपुर यार्ड, करीमगंज, रसलपुर समेत अन्य जगहों पर जवानों की तैनाती शुरू कर दी गयी है.

पांच ड्रोन व 15 कैमरों से होगी निगरानी

छठ पर्व को लेकर 15 कैमरे व पांच ड्रोन से वागेश्वरी गुमटी, रसलपुर गुमटी, एफसीआइ गुमटी के साथ-साथ दिल्ली छोर एंड फुट ओवरब्रिज के साथ-साथ पंचायती अखाड़ा, मानपुर यार्ड व करीमगंज के पास निगरानी की जायेगी. गया-कोडरमा रेलखंड, गया-डीडीयू रेलखंड, गया-मानपुर रेलखंड, गया-रफीगंज रेलखंड समेत अन्य रेलखंडों पर निगरानी शुरू कर दी गयी है. साथ ही संवेदनशील जगहों पर 40 स्पेशल जवानों की तैनाती की गयी है. आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम गया रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले रेलयात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सहयोग कर रही है.

रेलवे फाटक से सीटी बजाकर गुजरेंगी ट्रेनें

छठ पर्व के दिन वागेश्वरी गुमटी, रसलपुर गुमटी, एफसीआइ गुमटी, पंचायती अखाड़ा, करीमगंज, रसलपुर व गया-डीडीयू रेलखंड, गया-मानपुर रेलखंड, गया-रफीगंज रेलखंड समेत अन्य रेलवे फाटकों को पार करने के दौरान ट्रेनों की स्पीड धीमी होगी. इसके लिए आरपीएफ के अधिकारियों ने स्टेशन प्रबंधक के साथ-साथ कई अधिकारियों से बातचीत की है. महापर्व के दौरान महिला व पुरुष जवान तैनात होकर छठ व्रतियों को रेलवे फाटक पार कराने में सहयोग करेंगे. छठ व्रतियों को हर समय निगरानी करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel