गुरारू. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार चंद्रवंशी को प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का उपाध्यक्ष बनने पर रविवार को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान संजय कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि सरकार की जितनी भी योजनाएं चल रही हैं, उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में 20 सूत्री सदस्यों की अहम भूमिका होती है. साथ ही प्रखंड स्तर पर होने वाली मासिक बैठकों में लिए गये प्रस्तावों पर भी नजर बनाकर रखनी है. उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन, श्रमिक कल्याण, शुद्ध पेयजल, महिला और बाल कल्याण जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं के सुचारु रूप से संचालन के लिए प्रत्येक माह समिति की बैठक सुनिश्चित किया जाेयगा. इस मौके पर 20 सूत्री के सदस्य जदयू के वरीय नेता मोहम्मद नइम, अमरेंद्र सक्सेना, मिथलेश कुमार यादव, बद्री प्रसाद व राजवंती देवी समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

