कोंच. औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह और टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से फीता काटकर 20 सूत्री कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद प्रखंड सभागार में जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं का मुख्य उद्देश्य जनसेवा है. उन्होंने क्षेत्र में सड़क, बिजली, पुल-पुलिया जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता देने की बात कही. पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग हमारे कार्यों को अपना बताकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनता सच्चाई जानती है. उन्होंने बताया कि कोयल नहर परियोजना, जिसे कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था, उसे मोदी सरकार पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब विकास की रफ्तार तेज हुई है और लोग शांतिपूर्ण जीवन जी रहे हैं. इस अवसर पर बीडीओ विपुल भारद्वाज, 20 सूत्री अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, भाजपा नेत्री डॉ शालिनी कुमारी सहित कई राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है