बाराचट्टी. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक मालवाहक वाहन से 20 किलो डोडा बरामद किया है. इस संबंध में इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि ट्रक संख्या पीबी 11 डीए 1106 से 20 किलो डोडा चूर्ण बरामद किया गया. इस मामले में गाड़ी चला रहे पंजाब के राजपुर थाना क्षेत्र के भूरी माजरा गांव के मलकीत सिंह चौहान को गिरफ्तार किया गया है. मलकीत ट्रक पर डोडा लेकर पंजाब जा रहा था. पकड़े गये मलकीत से संबंधित मामले को लेकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है. समझा जाता है कि पुलिस को इस मामले में कुछ इनपुट्स मिले हैं. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. ज्ञात हो कि बाराचट्टी इलाके से बड़े पैमाने पर डोडा और अफीम की खेप पंजाब, हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों में भेजी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है