जिले के 3866 बूथों पर सुबह सात बजे से शुरू होगी वोटिंगसंवाददाता, गया जी
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गया जिले के सभी 10 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को वोटिंग होगा. जिले के 2969435 मतदाता 125 उम्मीदवारों के भाग्य को इवीएम में कैद करेंगे. इनमें 1563126 पुरुष, 14 लाख छह हजार 273 महिला व 36 अन्य मतदाता शामिल हैं. जिले के गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अतरी व वजीरगंज सहित 10 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है. 14 नवंबर को सुबह आठ बजे से गुरुआ, गया शहर, टिकारी, बेलागंज व वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र की मतगणना गया कॉलेज में होगी. जबकि शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया व अतरी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना बाजार समिति में करायी जायेगी.विधानसभा बार मतदाता व मतदान केंद्र
विधानसभा क्षेत्र- मतदाता- बूथ- उम्मीदवार
गुरुआ- 283989- 397- 13शेरघाटी- 277461- 367- 14इमामगंज- 300888- 403- 07
बाराचट्टी- 309040- 412- 11बोधगया- 325242- 414- 10
गया टाउन- 278559- 296- 22टिकारी- 299668- 415- 12
बेलागंज- 275570- 362- 12अतरी- 306083- 402- 12
वजीरगंज- 312935- 398- 12डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

