गया जी. बार-बार अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम के सामने वेंडिंग जोन नहीं होने की बात आती है. इसके लिए निगम की ओर से कई वर्षों से तैयारी करने की बात हो रही है. लेकिन, अब तक जमीन चिह्नित करने से आगे बात नहीं बढ़ सकी है. अब फुटपाथी दुकानदार भी वेंडिंग जोन की आशा छोड़ ही चुके हैं. लेकिन, एक बार फिर नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने इनके बीच वेंडिंग जोन की आस को जगा दी है. नगर आयुक्त ने मंगलवार को कई जगहों पर भ्रमण कर फुटपाथियों के लिए वेंडिंग जोन बनाने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. स्थायी वेंडिंग जोन के रूप में जय प्रकाश नारायण अस्पताल के तीनों तरफ एरिया को चिह्नित किया गया है. इसके लिए निगम की ओर से 75 लाख रुपये का एस्टिमेट तैयार किया गया है. विभाग को राशि आवंटन व स्वीकृति के लिए अग्रसारित कर दिया गया है. आवंटन एवं स्वीकृति प्राप्त होते हीं, स्थायी वेंडिंग जोन पर काम शुरू कर दिया जायेगा. यहां पर 180 दुकानदारों को जगह मिलेगी. नगर आयुक्त ने कहा कि अधिकारी वेंडिंग जोन को व्यवस्थित करने के लिए तत्काल कदम उठाएं. इसमें अतिक्रमण हटाना और स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन में ही जगह देना शामिल है. वेंडिंग जोन में केवल उन्हीं दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जाएं जिन्हें पहले से ही आवंटन किया गया है.
कई जगहों के फुटपाथ पर बनेंगे अस्थायी वेंडिंग जोन
यह निरीक्षण शहर में यातायात व्यवस्था और स्वच्छता को बेहतर बनाने के प्रयासों का हिस्सा है. नगर आयुक्त सबसे पहले पीर मंसूर जो जीबी रोड एवं अन्य मुख्य मार्ग को देखा. यहां पर सड़क के बगल के फुटपाथ को चिह्नित किया है. उन्होंने कहा कि नगर प्रबंधक उपरोक्त में सर्व प्रथम एंड टू एंड फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक लगाये जाएं एवं इसकी मार्किंग करते हुए अविलंब पार्किंग स्थल को सुचारू किया जाये. पार्किंग के लिए गांधी मैदान के सामने होते हुए रैन बसेरा तक जगह चिह्नित की गयी है. उसी के सामने गांधी मैदान के तरफ फुटपाथ पर तत्काल के लिए अस्थायी वेंडिंग जोन मार्क करने का निर्णय लिया गया. मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़ से होते हुए डेल्हा तक भी अस्थायी वेंडिंग जोन एवं पार्किंग की जगह को चिह्नित करते हुए मार्किंग का कार्य कराएं, ताकि अस्थायी तौर पर उसको अविलंब वेंडिंग एरिया में घोषित किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है