वजीरगंज. आगामी 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जनसुराज की बदलाव रैली की तैयारी को लेकर रविवार को वजीरगंज प्रखंड कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. मीडिया को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि वजीरगंज से रैली में करीब 15 हजार लोग भाग लेंगे, जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षित वाहन एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था की गयी है. सभी एकत्रित होकर पटना के लिए रवाना होंगे. इसकी प्रशासनिक सूचना भी प्रसारित की जा चुकी है. रैली में लगभग 14 लाख लोगों के जुटान की संभावना है. वार्ता में पार्टी कार्यकर्ता बजरंगी सिंह, अमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है