शेरघाटी. प्रखंड कार्यालय शेरघाटी में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के प्रथम दिन 15 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किये. इसमें छह उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए व नौ लोगों ने सदस्य पद के लिए पर्चे दाखिल किये. निर्वाची पदाधिकारी स्नेहिल आनंद ने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन अध्यक्ष पद के लिए छह अलग-अलग पंचायतों से उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इसमें श्रीरामपुर पंचायत से दो, गोपालपुर पंचायत से दो व चितापकला पंचायत से दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जबकि तीनों पंचायतों से सदस्य पद के लिए नौ अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. उन्होंने बताया कि तीन पंचायत में पैक्स चुनाव के नामांकन के लिए तीन टेबल बनाया गया है. नामांकन की प्रक्रिया 26 व 27 मार्च तक चलने वाली है. इसके बाद 28- 29 मार्च को स्क्रूटनी होगी. दो अप्रैल को अपराह्न 3:00 तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसी दिन प्रतीक चिह्न भी उम्मीदवारों को आवंटित किया जायेगा. नौ अप्रैल को चुनाव व 11 अप्रैल को काउंटिंग होगी. उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव के नामांकन को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गयी है. बता दें कि श्रीरामपुर, गोपालपुर व चितापकला पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांव को नगर पर्षद क्षेत्र में शामिल किये जाने के कारण तीनों पंचायत में चुनाव नहीं हो सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है