बोधगया: पितृपक्ष में गयाधाम आनेवाले देश-विदेश के पिंडदानियों को सहयोग करने के लिए बौद्ध संगठन भी आगे आये हैं. पिंडदानियों को ठहरने के लिए इस साल बोधगया स्थित कई बौद्ध मठों ने अपने द्वार खोल दिये हैं. बौद्ध मठों ने पिंडदानियों के लिए आवासन की व्यवस्था की है.
हालांकि, निगमा बौद्ध मोनास्टरी में तो पिछले कुछ वर्षो से पिंडदानियों को ठहराया जा रहा है. लेकिन, इस साल डीएम संजय कुमार अग्रवाल की पहल पर दाइजोक्यो बौद्ध मोनास्टरी (जापान), सेचेन बौद्ध मोनास्टरी (तिब्बत), थाई बौद्ध मठ (थाइलैंड) व वियतनामी बौद्ध मोनास्टरी (वियतनाम) में भी पिंडदानियों के ठहरने के लिए 10-10 कमरों की व्यवस्था की गयी है. निगमा मोनास्टरी में 10 हजार पिंडदानियों के ठहरने की व्यवस्था की गयी है. बोधगया नगर पंचायत द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए पानी के दो टैंकर व साफ-सफाई का मुकम्मल इंतजाम किया जायेगा. सुरक्षा के लिए भी पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. निगमा मोनास्टरी में अस्थायी चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा. इसके अलावा मोनास्टरी के बाहर दर्जनों अस्थायी होटल खोले जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को भोजन व खरीदारी करने में सुविधा होगी.
बोधगया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल ने बताया कि पितृपक्ष मेले को देखते हुए कालचक्र मैदान के समीप लगे प्याऊ व शौचालय को ठीक कर दिया गया है. नगर पंचायत की तरफ से विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में मोबाइल टायलेट लगाया जायेगा. इसके अलावा बोधगया की मुख्य सड़कों पर साफ-सफाई व निर्बाध बिजली आपूर्ति का प्रयास किया जायेगा.