गया: पिछले कई वर्षो की तुलना में इस बार पितृपक्ष को लेकर बहुत ही बेहतर व्यवस्था की गयी है. सड़कों पर कहीं भी गंदगी नहीं दिख रही है. देवघाट पर भी बहुत ही बेहतर सुविधाएं हैं.
खासकर स्थायी तौर पर बनाये गये शेड और चारों ओर से ढंके स्नानागार. इन सब चीजों की हमेशा से जरूरत होती थी, लेकिन कभी ध्यान नहीं दिया गया.
उक्त बातें पूर्व मेयर विभा देवी ने कहीं. बुधवार को पूर्व मेयर विष्णुपद स्थित देवघाट व स्थलों की व्यवस्था देखने गयी थी. उन्होंने कहा कि बेहतर व्यवस्था के डीएम संजय कुमार अग्रवाल और नगर आयुक्त डीएन रामचंद्र बधाई के पात्र हैं. दोनों ने ही शहर में बेहतर व्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभायी है. शहर को ऐसे ही अधिकारियों की जरूरत है, तभी बिगड़ी हुई व्यवस्था पटरी पर लायी जा सकेगी. पूर्व मेयर ने उम्मीद जतायी है कि पितृपक्ष के दौरान भी ऐसी हर बेहतर व्यवस्था बनी रहेगी. उन्होंने देवघाट पर बनाये गये शेड, चेंजिंग रूम (महिलाओं के कपड़े बदलने का स्थान) और स्नानागार की प्रशंसा की.