14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के बच्चे सुनेंगे पीएम का भाषण

गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षक दिवस पर देश भर के बच्चों को संबोधित करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वह बच्चों से बातचीत करेंगे. लेकिन, यह सुविधा देश के कुछ चुनिंदा स्कूलों में ही उपलब्ध होगी. गया के बच्चे उन्हें टीवी या रेडियो पर ही देख-सुन सकेंगे. इस कार्यक्रम के सीधा प्रसारण का प्रबंध प्राय: […]

गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षक दिवस पर देश भर के बच्चों को संबोधित करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वह बच्चों से बातचीत करेंगे. लेकिन, यह सुविधा देश के कुछ चुनिंदा स्कूलों में ही उपलब्ध होगी.

गया के बच्चे उन्हें टीवी या रेडियो पर ही देख-सुन सकेंगे. इस कार्यक्रम के सीधा प्रसारण का प्रबंध प्राय: सभी स्कूलों में विकास कोष से किया जा चुका है. मानव संसाधन विकास मंत्रलय से प्राप्त निर्देश के आलोक में शिक्षा विभाग (बिहार) के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को स्कूलों में टेलीविजन, रेडियो व सेटेलाइट आदि का प्रबंध भाड़े पर करने का आदेश दिया है.

प्रधानाध्यापकों को स्कूल के विकास कोष से एक से दो हजार रुपये तक खर्च करने का अधिकार दिया गया है. 200 छात्र संख्या वाले स्कूलों में एक हजार, 500 छात्र संख्या वाले स्कूलों में 1500 व इससे अधिक छात्र संख्या वाले स्कूल दो हजार रुपये खर्च कर सकेंगे. दोपहर बाद ढ़ाई बजे तक बच्चों को स्कूल में एकत्रित कर लेना है, ताकि तीन बजे से पांच बजे तक बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातें सुन सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें