गया: पितृपक्ष मेले को लेकर गया जंकशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. जंकशन के बाहरी परिसर व प्लेटफॉर्म पर आने-जानेवाले लोगों व ट्रेनों की तलाशी ली जा रही है.
गुरुवार को आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर आरआर सहाय के नेतृत्व में पूरे स्टेशन परिसर की जांच की गयी. इस दौरान तीन अवैध वेंडरों को ट्रेन में खाने-पीने का सामान बेचते गिरफ्तार किया गया. वहीं, गया-किऊल पैसेंजर की महिला बोगी से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार लोगों को रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज कर रेल कोर्ट में पेश किया गया. इधर, आरपीएफ ने हिदायत दी कि अवैध रूप से स्टेशन परिसर में घूमनेवाले लोगों पर शिकंजा कसा जायेगा.