Advertisement
आज गया पहुंचेंगे डिप्टी सीएम व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
गांधी मैदान में 14 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे जनसभा गया : 14 जनवरी को गांधी मैदान में प्रस्तावित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा की तैयारियों का जायजा लेने व उस दिन मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए डिप्टी सीएम सह भाजपा के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी, […]
गांधी मैदान में 14 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे जनसभा
गया : 14 जनवरी को गांधी मैदान में प्रस्तावित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा की तैयारियों का जायजा लेने व उस दिन मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए डिप्टी सीएम सह भाजपा के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल व प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र जी सोमवार को ही गया पहुंच जायेंगे.
इन सभी के देर शाम पहुंचने की सूचना है. देर रात वे सभा स्थल का मुआयना भी करेंगे और इसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इधर, योगी आदित्यनाथ की सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा के वरीय नेता से लेकर कार्यकर्ता तक प्रचार प्रसार में लगे हैं.
रविवार को कृषि मंत्री सह भाजपा के वरीय नेता डाॅ प्रेम कुमार ने शहर में कई जगहों पर जा कर लोगों को सभा में आने के लिए आमंत्रित किया. वे कई शिक्षण संस्थानों में भी गये. उन्होंने कहा कि कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ एक आध्यात्मिक पुरुष भी हैं और वे पहली बार गया आ रहे हैं. ऐसे में सभी को उन्हें सुनने गांधी मैदान आना चाहिए. उनकी बातों को सुनने का लाभ सभी को मिलेगा. इसके बाद डाॅ प्रेम कुमार गांधी मैदान पहुंचे और वहां जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा के साथ तैयारियों का जायजा लिया.
पुलिस अधिकारी भी पहुंचे गांधी मैदान : गांधी मैदान में तैयार हो रहे सभा स्थल के पास सुरक्षा का जायजा लेने के लिए रविवार को पुलिस के भी कई पदाधिकारी पहुंचें. भाजपा के मीडिया प्रभारी युगेश कुमार ने बताया कि आइजी राकेश राठी ने दिन में सभा स्थल के पास सुरक्षा का जायजा लिया. वहीं देर शाम सिटी एसपी राकेश कुमार व डीएसपी राजकुमार शाह भी पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा के साथ तैयारियों के विषय पर चर्चा की.
प्रवेश के लिए गेट तय : 14 जनवरी को गांधी मैदान में योगी आदित्यनाथ की सभा सुबह 10 बजे से होगी. जानकारी के मुताबिक वे दोपहर एक बजे प्रस्थान कर जायेंगे. गांधी मैदान में उन्हें सुनने आने वाले लोगों के लिए गेट नंबर चार,पांच व छह से प्रवेश तय किया गया है. इसके अलावा गेट संख्या तीन से वीआइपी, महिलाएं व पत्रकारों को प्रवेश दिया जायेगा. सभा मंच के बाद बन रहे डी-एरिया के बाद से बैरिकेटिंंग की जा रही है. इस दौरान किसी भी प्रकार के वाहनों को गांधी मैदान में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में लगेंगे 650 पुलिसकर्मी : 14 जनवरी को गांधी मैदान में आयोजित सभा को उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ संबोधित करेंगे. केंद्र सरकार के प्रावधान के अनुसार योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के मद्दनेजर गया पुलिस ने काफी ठोस कदम उठाया है.
योगी की सुरक्षा को लेकर करीब 650 पुलिसकर्मी लगाये जायेंगे. जानकारी के अनुसार, 14 जनवरी को एक विशेष विमान से योगी अादित्यनाथ गया एयरपोर्ट पर आयेंगे. वहां से वह सड़क मार्ग से गांधी मैदान पहुंचेगे. सुरक्षा को लेकर सिटी एसपी राकेश कुमार व सिटी डीएसपी राजकुमार शाह रविवार को गांधी मैदान पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसएसपी राजीव मिश्रा ने दूसरे जिलों से भी फोर्स की मांग की है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक
मोहड़ा. प्रखंड क्षेत्र के सारसु पंचायत व जेठियन पंचायत के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें जेठियन के दुर्गा मंडप में सीएए के समर्थन व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गया आगमन को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. इसमें मुख्य रूप से लोगों को जागरूक करते हुए गया के गांधी मैदान में काफी संख्या में उपस्थित होने को कहा गया. इस मौके पर पप्पू सिंह, सत्येंद्र सिंह, सुरेश सिंह, मनोज सिंह व कुंदन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
हर पंचायत से गांधी मैदान पहुंचेंगे 500 कार्यकर्ता, मानपुर. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी पर रविवार को मानपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी.
बैठक में पूर्व एमएलसी अनुज सिंह ने सभी पंचायत अध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी पंचायत से लगभग 500 लोगों को गांधी मैदान लाना सुनिश्चित करें. पंचायत में वाहन भेज दिया जायेगा. इस मौके पर भाजपा वरीय नेता हरेराम सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल, श्याम सिंह, मनोज शर्मा, नरेंद्र सिंह, अमित कुमार उर्फ छोटू सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement