बोधगया : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने धर्म के नाम पर हिंसा पर दुख जताया है. उन्होंने मंगलवार को मुलाकात करने पहुंचे बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत व बेलागंज के विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव से बातचीत में कहा कि दुनिया का हर व्यक्ति शांति व सुख की कामना करता है. ऐसे में किसी भी धर्म के मानने या नहीं मानने के नाम पर अहिंसा का मार्ग छोड़ कर लोग हिंसा को अपनाते हैं. इससे शांति नहीं मिल सकती है.
BREAKING NEWS
दलाई लामा ने धर्म के नाम पर हिंसा को लेकर जताया दुख
बोधगया : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने धर्म के नाम पर हिंसा पर दुख जताया है. उन्होंने मंगलवार को मुलाकात करने पहुंचे बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत व बेलागंज के विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव से बातचीत में कहा कि दुनिया का हर व्यक्ति शांति व सुख की कामना करता है. ऐसे में किसी भी […]
इस कारण सबसे बड़ा धर्म मानवता है और शांति व समृद्धि के लिए हिंसा का मार्ग छोड़ना होगा. विधायक कुमार सर्वजीत ने बताया कि बौद्ध धर्मगुरु ने शांति से ही समृद्धि की बात कही है. इस बीच बौद्ध धर्मगुरु से हर वर्ष बोधगया आने का उन्होंने आग्रह भी किया है. दलाई लामा ने सभी आगंतुकों को खादा भेंट कर आशीर्वाद दिया. कुछ विदेशी अनुयायियों ने भी इस दौरान दलाई लामा से मुलाकात की व उनसे आशीष प्राप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement