12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठिठुरा पूरा बिहार, शिमला से ठंडा रहा गया

कंचन, गया : चक्रवाती सर्द हवाआें की गिरफ्त में गया आ चुका है. ठंड का सितम इतना कि बच्चे, युवा व वृद्ध से लेकर पूरा जन-जीवन परेशान है. लगातार ठंड की मार झेल रहा अब हर काेई ईश्वर से त्राहिमाम कर रहा है.शनिवार काे गया पूरे प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. शनिवार काे न्यूनतम तापमान […]

कंचन, गया : चक्रवाती सर्द हवाआें की गिरफ्त में गया आ चुका है. ठंड का सितम इतना कि बच्चे, युवा व वृद्ध से लेकर पूरा जन-जीवन परेशान है. लगातार ठंड की मार झेल रहा अब हर काेई ईश्वर से त्राहिमाम कर रहा है.शनिवार काे गया पूरे प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. शनिवार काे न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री रहा. सुबह की आर्द्रता 100 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 78 प्रतिशत रही. शुक्रवार काे गया का न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री व अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

सुबह की आर्द्रता 77 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 75 प्रतिशत रही थी. शुक्रवार की तुलना में शनिवार काे न्यूनतम तापमान में 5.5 डिग्री व अधिकतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस लुढ़का है. ऐसा हिमालयी क्षेत्र में हाे रही लगातार बर्फवारी व पश्चिमी विक्षाेभ की वजह से हुआ है. भारी शीतलहर की चपेट में गया आ गया है. काेल्ड वेव चल रहा है.
30 दिसंबर, 2014 काे सबसे कम 2.6 डिग्री हुआ था न्यूनतम पारा
गाैरतलब है कि 26 व 27 दिसंबर 2011 काे गया का न्यूनतम तापमान 3.6 हुआ था, जिस रिकाॅर्ड काे गया ने शनिवार काे ताेड़ दिया. करीब 100 वर्षाें के तापमान का रिकाॅर्ड देखा जाये, ताे गया में अब तक सबसे कम तापमान 30 दिसंबर 2014 काे 2.6 डिग्री व 30 दिसंबर 2018 काे 2.7 डिग्री सेल्सियस हुआ था. माैसम विभाग ने तीन दिन का अलर्ट जारी किया है आैर संभावना व्यक्त की है कि तापमान में आैर गिरावट आयेगी.
संभव है पिछले सभी रिकाॅर्ड टूट जायें. माैसम पूर्वानुमान में एक जनवरी 2020 काे बारिश की संभावना जतायी गयी है. अभी सीवियर काेल्ड वेव का कहर जारी रहेगा. रात के तापमान में आैर गिरावट आने की संभावना है.
कुहासे से गया के लाेग कांपते रहेंगे. सर्द हवा की वजह से ठिठुरन की स्थिति बनी रहेगी. घंटे-दाे घंटे के लिए मध्यम धूप निकलने की संभावना जतायी गयी है. पिछले चार दिनाें में गया का तापमान काफी लुढ़का है. 25 दिसंबर की तुलना में जहां न्यूनतम तापमान में 8.4 डिग्री, वहीं अधिकतम तापमान में 4.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है.
इन राेगाें के मरीज रहें सतर्क
कार्डियाेलॉजिस्ट डॉ पीके सिन्हा ने सलाह दी है कि ब्लड प्रेशर वाले मरीज ऐसे में ज्यादा सतर्क रहें. लकवा व ब्रेन हैमरेज की शिकायत हाे सकती है. हृदय के राेगी के साथ सांस की बीमारी से ग्रसित मरीज भी सतर्क रहें. चर्म राेग की भी शिकायतें अधिक मिलेंगी. प्रदेश के अन्य प्रमुख शहराें में शनिवार काे तापमान इस प्रकार रहा-
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
गया 3.2 13.6
पटना 4.8 15.4
पू्र्णिया 6.1 18.0
भागलपुर 6.1 18.6
मुजफ्फरपुर 6.2 15.8
छपरा 6.8 12.7
जिले में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद
गया. अत्यधिक ठंड, शीतलहर और कुहासे की वजह से बच्चों के शरीर पर पड़ रहे कुप्रभाव को देखते हुए डीएम अभिषेक सिंह ने जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के प्रबंधन को आदेश जारी करते हुए नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई दो जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. दो जनवरी के बाद मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel