Advertisement
टिकारी अनुमंडल को संवारने में नहीं होगी कोई कमी
टिकारी : टिकारी अनुमंडल का 25 वां स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम से शनिवार को राज इंटर हाइस्कूल के सभागार में मनाया गया. इस अवसर पर अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति से जुड़े लोगों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह क्षेत्रीय […]
टिकारी : टिकारी अनुमंडल का 25 वां स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम से शनिवार को राज इंटर हाइस्कूल के सभागार में मनाया गया. इस अवसर पर अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति से जुड़े लोगों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक अभय कुशवाहा, गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी, पूर्व विधायक अजय पासवान, डीसीएलआर नलिन कुमार, बीडीओ वेद प्रकाश, अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक रहे अबरार आलम व प्रभारी प्राचार्य दौलत प्रसाद ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि जो जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते हैं, उन्हें नमन किया. इस अनुमंडल को संवारने में कोई कमी नहीं होगी.
इस अनुमंडल में विकास का कार्य बहुत ही तेजी से हो रहा है. जो छोटी सी छोटी समस्या है, वह भी निकट भविष्य में दूर हो जायेंगी. गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी ने कहा कि यह अनुमंडल संघर्ष की भूमि रही है और टिकारी की जनता को जब भी हमारी जरूरत पड़ी वह हमेशा उनके साथ पग से पग मिला कर चले.
सम्मानित किये गये समाजसेवी : वाल्मीकि प्रसाद, डॉ मुंद्रिका नायक, अजय कुमार सिंह, कृष्णा प्रसाद, महेश वर्मा, डोमन यादव, गोपाल यादव, अर्जुन निषाद, रामाशीष प्रजापति, बेचन चंद्रवंशी, शिवलोकि यादव, लाला पंडित प्रजापति, अबरार आलम, जावेद हसन, सियाराम सुधीर ( मरणोपरांत) उनके पुत्र व टिकारी के जाने माने शिक्षा विद व वरिष्ठ पत्रकार अरविंद प्रसाद द्विवेदी (मरणोपरांत) उनके पुत्र को व समाजवादी गोपाल रावत पिपासा(मरणोपरांत) उनके पुत्र को शॉल व माला पहना कर सम्मानित किया गया.
समारोह के समापन के अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित करते हुए डीसीएलआर नलिन कुमार ने किया. बधाई देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता सुशील कुमार मिश्रा, जफर वारी अंसारी उर्फ छोटू मियां, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र राज,राम कुमार सिंह,ई हिमांशु शेखर सहित कई लोग शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement