Advertisement
सियासत :गुरारू में अध्यक्ष पद पर 15 ने भरे पर्चे
चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी कर ली हैं तैयारियां, प्रखंडों में उमड़ रही भीड़ गुरारू : पैक्स नामांकन के दूसरे दिन 15 लोगों ने पर्चा भरा. अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करनेवालों में डीहा पैक्स से उपेंद्र कुमार सिंह, मलपा पैक्स से वर्तमान पैक्स अध्यक्ष नरसिंह प्रसाद सिंह व राजदेव राम चंद्रवंशी, गुड़रू पैक्स […]
चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी कर ली हैं तैयारियां, प्रखंडों में उमड़ रही भीड़
गुरारू : पैक्स नामांकन के दूसरे दिन 15 लोगों ने पर्चा भरा. अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करनेवालों में डीहा पैक्स से उपेंद्र कुमार सिंह, मलपा पैक्स से वर्तमान पैक्स अध्यक्ष नरसिंह प्रसाद सिंह व राजदेव राम चंद्रवंशी, गुड़रू पैक्स से (पूर्व मुखिया के पति) राजेश कुमार, घटेरा पैक्स से ललन कुमार, रौना पैक्स से अर्जुन सिंह व चिंता देवी, बरोरह पैक्स से सुजय यादव व श्रवन कुमार, देवकली पैक्स से नीरज कुमार व जितेंद्र रविदास, पहरा पैक्स से कामता प्रसाद सिंह के अलावा सत्येंद्र कुमार, रामविनय कुमार व बेबी देवी शामिल हैं. वहीं पैक्स सदस्य पद के लिए 59 लोगों पर्चा भरा. इसकी पुष्टि बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची अधिकारी योगेंद्र पासवान ने की .
पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी
इमामगंज. प्रखंड कार्यालय में सोमवार से पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस संबंध में जीपीएस राजेश कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव के चौथे चरण में होने वाले चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. नामांकन सोमवार व मंगलवार व बुधवार तक चलेगा. प्रखंड कार्यालय परिसर में चार अलग–अलग काउंटर बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के नामांकन के वक्त उम्मीदवार के साथ समर्थक और प्रस्तावक को प्रखंड परिसर के अंदर आने का आदेश जारी किया गया है. इस दौरान दंडाधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहेंगे.
कोच में 68 लोगों ने नामांकन पत्र किया दाखिल
कोंच. पैक्स चुनाव के दूसरे दिन रविवार को अध्यक्ष पद के लिए 23 और सदस्य पद के लिए 68 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन करने के लिए घोड़े बैंड-बाजे और गाड़ी से पहुंचे लोग लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे.प्राप्त जानकारी के अनुसार, नामांकन के दूसरे दिन कोंच पैक्स अध्यक्ष पद पर पहले से अध्यक्ष रहे कृष्ण कांत ने नामांकन दाखिल किया. वहीं परसावां में उदय यादव, चंदन कुमार, पप्पू सिंह और श्रवण कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. युवा प्रत्याशी चंदन कुमार की भारी भीड़ लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी. वहीं प्रशासन को भीड़ संभालने में काफी मशक्कत करना पड़ा. वहीं उदय यादव काफिले में घोड़े बैंड बाजे और गाड़ियां शामिल लोगों को अपनी ओर खींचा केर पंचायत में दो प्रत्याशी और कुरमामां पंचायत से मुन्ना सिंह अांती पंचायत से अध्यक्ष पद पर नीरज कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किये. जीपीएस संजय कुमार ने बताया कि दो दिनों के नामांकन में सदस्य पद के लिए कुल 32 और सदस्य पद के लिए 81 लोगों ने आवेदन जमा किया है.
टिकारी. पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर प्रखंड सभागार में चलरहे नामांकन प्रक्रिया के तहत दूसरे दिन रविवार को विभिन्न पैक्सों के लिये 13 अभ्यर्थी ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिये अपने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किये, जबकि 88 अभ्यर्थियों ने सदस्य पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया, इस संबंध में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नवल किशोर रजक ने बताया कि दूसरे दिन तेरह अध्यक्ष के पद पर तो सदस्य के पद पर 88 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है,वही दूसरी ओर नामांकन को लेकर बी डी ओ बेद प्रकाश ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक डिहुरा पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए दो, सदस्य के लिए पांच, सिमुआरा अध्यक्ष पद पर एक, मखदुमपुर पैक्स के लिए सदस्य पद के पांच, महमन्ना पैक्स में अध्यक्ष के लिए एक, सदस्य के लिए पांच, शिवनगर पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए एक, चैता पैक्स के सदस्य के लिए चार, पलुहड़ पैक्स के सदस्य के लिए छः, रूपसपुर पैक्स के अध्यक्ष के लिए दो, दिघौरा पैक्स के सदस्य के लिए एक, छठवाँ पैक्स के सदस्य के लिए छः, लाव पैक्स के सदस्य के लिए पाँच, संडा पैक्स के सदस्य के लिए सात, भोरी पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए एक, सदस्य पद के लिए सात, पूरा पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए एक, सदस्य पद के लिए दस , नेपा पैक्स के सदस्य पद के लिए दो, केसपा पैक्स के सदस्य के लिए छः, अमाकुआं पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए एक, बेल्हड़िया पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए एक एवं सदस्य पद के लिए चार,, खनेटु पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए एक, सदस्य के लिए दो, जलालपुर पैक्स के सदस्य के लिए दो, मउ पैक्स के सदस्य के लिए दो, नोनी पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए एक एवं सदस्य के लिए नौ उम्मीदवारों में पर्चा दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement