21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी रात से सुबह तक छाया रहेगा कुहासा

गया : तापमान में फिलहाल बदलाव की संभावना नहीं है. तापमान स्थिर रहेगा पर आधी रात के बाद सुबह तक कुहासा छाया रहेगा. रात के तापमान में थाेड़ी गिरावट के साथ हल्की सर्दी महसूस की जायेगी. सुबह-शाम सर्दी बढ़ी रहेगी पर दिन में धूप भी खिलेंगे. रविवार काे गया में न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस […]

गया : तापमान में फिलहाल बदलाव की संभावना नहीं है. तापमान स्थिर रहेगा पर आधी रात के बाद सुबह तक कुहासा छाया रहेगा. रात के तापमान में थाेड़ी गिरावट के साथ हल्की सर्दी महसूस की जायेगी. सुबह-शाम सर्दी बढ़ी रहेगी पर दिन में धूप भी खिलेंगे. रविवार काे गया में न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि माैसम में उतार-चढ़ाव के साथ सजग, सावधान रहने की जरूरत है.

माैसम के लिहाज से रहें सजग, सावधान: डॉक्टराें की सलाह माने ताे ऐसे माैसम में ही ठंड का असर ज्यादा हाेता है, जाे कई दिनाें तक सताता है. जरूरत है शरीर में इनर पहने या फिर हाफ स्वेटर या जैकेट जरूर इस्तेमाल करें. रात में गर्म चादर या फिर हल्का कंबल आेढ़कर साेयें. इस तरह के माैसम में मच्छर का भी प्रकाेप बढ़ जाता है.

मच्छरदानी लगाकर साेयें. सर्दी, जुकान, खांसी या फिर माैसमी बीमारी हाे, ताे तत्काल डॉक्टर से संपर्क कर सलाह लें. उधर अभी ठंड का असर गया के मार्केट काे प्रभावित नहीं किया है. गर्म व ऊनी कपड़ाें की बिक्री में काेई खास इजाफा नहीं हुआ है आैर ना ही शरीर या रूम काे हीट करनेवाले इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की बिक्री ही बढ़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें