28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीटीएमसी एक्ट में संशोधन को लेकर बैठक में बनी सहमति

बोधगया : महाबोधि मंदिर के प्रबंधन सहित सुरक्षा व अन्य सुविधाओं को लेकर शुक्रवार को बोधगया टेंपल एडवाइजरी बोर्ड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता म्यांमार के राजदूत के प्रतिनिधि काॅन्सुल जनरल, कोलकाता यू मिंट शो ने की. बैठक में विगत 26 जुलाई 2018 को आयोजित बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि पर चर्चा की गयी और […]

बोधगया : महाबोधि मंदिर के प्रबंधन सहित सुरक्षा व अन्य सुविधाओं को लेकर शुक्रवार को बोधगया टेंपल एडवाइजरी बोर्ड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता म्यांमार के राजदूत के प्रतिनिधि काॅन्सुल जनरल, कोलकाता यू मिंट शो ने की. बैठक में विगत 26 जुलाई 2018 को आयोजित बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि पर चर्चा की गयी और पारित विभिन्न प्रस्तावों के कार्यान्वयन के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी गयी. इस दौरान बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी (बीटीएमसी) एक्ट 1949 में संशोधन करने का सुझाव डीएम अभिषेक सिंह द्वारा दिया गया. डीएम ने कहा कि समय के अनुसार बीटीएमसी रूल्स एवं एक्ट में संशोधन अपेक्षित है.

इस प्रस्ताव पर मगध के आयुक्त सह एडवाइजरी बोर्ड के सचिव असंगबा चुबा आओ सहित सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की. एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में यह तय किया गया कि दोमुहान से नोड वन तक के सड़क को महाबोधि महाविहार का नामकरण किया जाये. इस पर डीएम ने बताया कि इसके लिए बोधगया नगर पंचायत को प्रस्ताव पारित करने को कहा गया है.
महाबोधि मंदिर में प्रवेश करते वक्त भिक्षुओं की जांच-पड़ताल मैन्युली (फ्रिस्किंग) किये जाने को लेकर थाइलैंड के राजदूत के प्रतिनिधि काॅन्सुल जनरल स्विया शांतिपिटक्स ने सवाल उठाया. इस पर आइजी पारसनाथ ने महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को सर्वोपरि बताया व कहा कि इसके लिए बीटीएमसी सभी बौद्ध मठों से समन्वय बना कर अलग-अलग रंगों के परिचय पत्र जारी करें. हालांकि, जांच के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का भी उपयोग करने पर चर्चा की गयी.
बीटीएमसी को सोशल कार्यों में भी हाथ बढ़ाने का सुझाव दिया गया, जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्लिनिक चलाने व ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना शामिल हैं. साथ ही, बोधगया से राजगीर व पटना जाने वाली सड़क के किनारे 25-25 किलोमीटर की दूरी पर जन सुविधाएं बहाल करने की मांग उठी. इस पर डीएम ने बताया कि वजीरगंज में इसकी व्यवस्था की जा रही है और अन्यत्र भी इसका प्रबंध किये जाने पर विचार किया जा रहा है.
ऑफ सीजन में भी आयोजनों के लिए हुई चर्चा
एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में इस पर भी चर्चा की गयी कि गर्मी के दिनों में भी यहां समारोह आयोजित किये जाये. आयुक्त ने कहा कि बीटीएमसी के पास सीमित संसाधन है और महाबोधि मंदिर परिसर में भी सीमित स्थान है. इस कारण पीक सीजन में ही सभी कार्यक्रमों को आयोजित नहीं कर ऑफ सीजन में भी कार्यक्रम आयोजित किये जाये. मौजूद विदेशी सदस्यों व बौद्ध मठों के प्रतिनिधियों को कहा गया कि वे अपने-अपने देश में श्रद्धालुओं व पर्यटकों को ऑफ सीजन में भी बोधगया भ्रमण के लिए प्रेरित करें. इसके लिए महाबोधि मंदिर परिसर में टेंट की व्यवस्था भी की जा सकती है.
ऑफ सीजन में आने वालों के लिए बीटीएमसी भी विशेष सुविधाएं मुहैया करायेगी. बैठक में यह भी कहा गया कि बोधगया आने वाले विभिन्न देशों के श्रद्धालु यहां भिखारियों को भीख देकर भीख मांगने की प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रहे हैं. इस कारण अपने दूतावासों के माध्यम से उन्हें भिखारियों को भीख नहीं देने का सुझाव दें.
दान के रूप में वे बीटीएमसी की दान पेटी में दान दे सकते हैं. बौद्ध महोत्सव 2020 में जापान व कोरिया के कलाकारों को भी आमंत्रित करने का सुझाव दिया गया व मौजूद सभी प्रतिनिधियों को बौद्ध महोत्सव के बारे में अपने-अपने देशों में प्रचार-प्रसार करने का भी सुझाव दिया गया. इस बीच डीएम ने बताया कि महाबोधि मंदिर क्षेत्र को स्लाॅटर रहित क्षेत्र घोषित किया जा चुका है और बीटीएमसी के कार्यालय परिसर व लाइब्रेरी हॉल का नवनिर्माण कराया जायेगा. बोधगया में निर्माणाधीन विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर के बारे में जानकारी दी गयी व कहा गया कि साफ-सफाई को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है.
इसके अलावा बोधिवृक्ष की सेहत की एफआरआइ, देहरादून से नियमित रूप से कराये जाने सहित अन्य मसलों पर भी चर्चा की गयी. बीटीएमसी के सभागार में आयोजित बैठक में भूटान के राजदूत के प्रतिनिधि, थाइलैंड के राजदूत के प्रतिनिधि, रॉयल थाई कॉन्सुलेट, कोलकाता के काॅन्सुल, श्रीलंका हाई कमीशन के प्रतिनिधि, दलाई लामा के प्रतिनिधि, सीएमबीएसआइ के जनरल सेक्रेटरी, एएसआइ के निदेशक अतुल प्रकाश, गया के एसएसपी सहित, बीटीएमसी के सचिव, विभिन्न बौद्ध मठों के प्रतिनिधि व अन्य शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें