टिकारी : टिकारी प्रखंड क्षेत्र के संडा पंचायत अंतर्गत संडा गांव में स्थित पेट्रोल पंप से महज कुछ ही दूरी पर एक टोले के ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं के निजात दिलाये जाने को लेकर सड़क पर उतर गये जिससे उक्त मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी, इन टोले के रहनेवाले लोगों का कहना था कि आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. हमलोगों को सरकार मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराये. यदि हमलोगों की मांग नहीं मानी जायेगी, तो आंदोलन को और आगे ले जाया जायेगा.
Advertisement
टिकारी में समस्याओं को ले ग्रामीणों ने जाम की सड़क
टिकारी : टिकारी प्रखंड क्षेत्र के संडा पंचायत अंतर्गत संडा गांव में स्थित पेट्रोल पंप से महज कुछ ही दूरी पर एक टोले के ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं के निजात दिलाये जाने को लेकर सड़क पर उतर गये जिससे उक्त मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी, इन टोले के रहनेवाले लोगों का […]
जब इस बात की जानकारी प्रखंड प्रशासन को मिली तो प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नंदकेश्वर लाल वरुण व मऊ ओपी की पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात करते हुए ग्रामीणों से वार्ता की.
ग्रामीणों ने एक स्वर में महादलित टोला में एक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करने, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, आवास योजना का लाभ, बारिश के दिनों में पानी की निकासी, महादलित टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति, महादलित टोला में नली-गली का निर्माण की मांग रखी.
ग्रामीणों की मांगों को उपस्थित पदाधिकारी ने कलमबंद करते हुए उन्हें यह भरोसा दिलाया कि सभी मंगलवार को प्रखंड कार्यालय आएं और अपनी बात को सक्षम पदाधिकारी के समक्ष रखें. इसके बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement