35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपर की चपेट में आये दूसरे युवक ने भी इलाज के दौरान तोड़ा दम

गया : गया-टिकारी मुख्य मार्ग पर पंचानपुर ओपी क्षेत्र के धर्मशाला गांव के पास बाइक पर सवार दो युवकों को डंपर ने शनिवार की देर शाम रौंद दिया था. इसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. वहीं, दूसरे युवक को इलाज के लिए मगध मेडिकल लाया गया, जहां उसकी मौत इलाज के […]

गया : गया-टिकारी मुख्य मार्ग पर पंचानपुर ओपी क्षेत्र के धर्मशाला गांव के पास बाइक पर सवार दो युवकों को डंपर ने शनिवार की देर शाम रौंद दिया था. इसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. वहीं, दूसरे युवक को इलाज के लिए मगध मेडिकल लाया गया, जहां उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. गुस्साये लोगों ने कुछ देर के लिए गया-पंचानपुर रोड को जाम करने की कोशिश की. लेकिन, मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हो गये. मृतक की पहचान चंदौती थाने के डुमरा के रहनेवाले गिरीश चौधरी के 18 वर्षीय बेटे तपेश्वर कुमार व इसी गांव के स्वर्गीय धानकरी चौधरी के 22 वर्षीय बेटे विनय चौधरी के रूप में की गयी है. रिश्ते में दोनों चाचा-भतीजा हैं.

परिजनों ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर लड़का देख कर घर वापस आ रहे थे. इस दौरान गया-टिकारी मुख्य मार्ग के समीप धर्मशाला के पास यह घटना हुई. दोनों की मौत पर परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है.
मगध मेडिकल अस्पताल में मृतकों के परिवार से मिलने बेलागंज के विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकारी मुआवजा जल्द दिलाने में हर संभव मदद की जायेगी. पंचानपुर थानाध्यक्ष विभूति शरण ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजन को सौंप दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें