14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलस्रोतों के अपीलीय मामलों को प्राथमिकता दी जाये : डीएम

गया : डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि सीएम डैश बोर्ड के लंबित प्रतिवेदन संबंधित विभाग अगले तीन दिनों में उपलब्ध कराएं. उन्होंने सभी प्रखंडों के वरीय नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक बुधवार को अपने क्षेत्र के जल-जीवन-हरियाली […]

गया : डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि सीएम डैश बोर्ड के लंबित प्रतिवेदन संबंधित विभाग अगले तीन दिनों में उपलब्ध कराएं.

उन्होंने सभी प्रखंडों के वरीय नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक बुधवार को अपने क्षेत्र के जल-जीवन-हरियाली के तहत सभी जल स्रोतों का निरीक्षण आवश्यक रूप से करेंगे. इमामगंज और खिजरसराय के प्रोग्राम ऑफिसर को निर्देश दिया कि अगले तीन दिनों में अपने क्षेत्र के सभी जल स्रोतों का इंट्री कराना सुनिश्चित करें.
जिला विधि शाखा के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जल स्रोतों के अपीलीय मामलों को प्राथमिकता दी जाये. जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत सभी संबंधित तालाब, जहां मछली पालन कराया जा रहा है, उन सभी का जियो टैगिंग करा कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएं.
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने डीएम को अवगत कराया कि नगर सीओ लगातार लोक शिकायत के मामलों की सुनवायी के दौरान अनुपस्थित रहते हैं. उन्होंने डीएम को अवगत कराया कि अब तक कुल 68 लोक प्राधिकारों पर कई अलग-अलग मामलों में अर्थदंड लगाया गया है.
डीएम ने नगर निगम, नगर पंचायत बोधगया, शेरघाटी व टिकारी को भी निर्देश दिया कि वैसे सड़क, जो नगर निगम या नगर पंचायत द्वारा बनवाये गये हैं व जिसमें अब तक प्लांटेशन नहीं कराया गया है उन संबंधित सड़कों की लिस्ट तैयार कर अगले दो दिनों में उपलब्ध कराएं.
गुरुआ की नदौरा पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम 14 को
14 नवंबर को गुरुआ प्रखंड के नदौरा पंचायत में आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. उन्होंने गुरुआ बीडीओ को कैंप के लिए प्रॉपर माइकिंग करवाने का निर्देश दिया. इसके बाद डीएम ने बिजली व श्रम विभाग, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की प्रगति की जानकारी प्राप्त की.
बैठक में नगर निगम आयुक्त सावन कुमार, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, सहायक समाहर्ता श्री केएम अशोक, अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा व संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें