गया : जंक्शन परिसर में विजयादशमी के दिन मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को चपेट में ले लिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि सात लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने कार, एक स्कूटी व एक रिक्शे में आग लगा दी.
आग में कार व स्कूटी जल कर राख हो गयी. मृतकों की पहचान जहानाबाद जिले के काको थाने के दमुहां गांव के रहनेवाले वीरेंद्र केवट के 14 वर्षीय बेटे धीरज कुमार व पटना जिलेके एनटीपीसी बाढ़ थाने के ढीबर दरियापुर गांव के रहनेवाले सुरेंद्र प्रसाद शर्मा के 33 वर्षीय बेटे संतोष कुमार शर्मा के रूप में की गयी है. घटना के बाद मेला घूमने के लिए निकले लोग उग्र हो गये और वाहन को आग लगा दी. वहीं, घायलों में डेल्हा के रहनेवाले सुनील कुमार की पत्नी चिंता देवी, मृतक संतोष की पत्नी खुशबू कुमारी, उनका नौ माह का बच्चा व जहानाबाद से गया घूमने पहुंचे चार बच्चे शामिल हैं. कार पर बैठे एमयू थाने के मटिहानी गांव के रहनेवाले धर्मेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गाड़ी का ड्राइवर भागने में सफल रहा. उसकी पहचान चेरकी थाने के उसेवा गांव के मदन प्रसाद के बेटे मुरारी कुमार के रूप में की गयी है. लोगों के उग्र होने के बाद जीआरपी थाने की पुलिस पहुंची. लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. स्थिति बिगड़ते देख सिटी डीएसपी राजकुमार साह, एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा कर शांत कराया.