गया : मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने बुधवार की शाम 2019 की स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी कर दी. इसमें देशभर के 611 स्टेशनों में गया जंक्शन 270वें स्थान पर है. वहीं, पूरे देश में जयपुर पहले व जोधपुर दूसरे स्थान पर है. जोन की रिपोर्ट में पहले स्थान पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे व दूसरे साउथ इस्ट रेलवे को जगह दी गयी है. इस्ट सेंट्रल रेलवे तीसरे स्थान पर है.यह 12 रैंक ऊपर आया है, पिछले वर्ष 15वें स्थान पर था.
Advertisement
स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में गया जंक्शन को 270वां स्थान, जयपुर स्टेशन टॉप पर
गया : मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने बुधवार की शाम 2019 की स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी कर दी. इसमें देशभर के 611 स्टेशनों में गया जंक्शन 270वें स्थान पर है. वहीं, पूरे देश में जयपुर पहले व जोधपुर दूसरे स्थान पर है. जोन की रिपोर्ट में पहले स्थान पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे व दूसरे साउथ इस्ट […]
रैंकिंग में पूर्व मध्य रेलवे का बापूधाम मोतिहारी स्टेशन 23वें स्थान पर है. वहीं, बक्सर 20 वें और पटना 88वें स्थान पर है. सूबे के अन्य सभी स्टेशन काफी पीछे है. रैंकिंग की जानकारी मिलते ही सफाई विभाग में खलबली मची हुई है. स्वच्छता के आधार पर सर्वेक्षण किया गया है. इसमें जमीनी स्तर से सर्वे हुआ है. लोगों से बातचीत कर इसका रिजल्ट जारी किया गया है.
ऐसे हुआ था सर्वे
स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान पार्किंग एरिया के शौचालय और मेन इंट्री व टिकट काउंटर स्थित शौचालय की स्थिति देखी गयी. साथ ही वेंडर एरिया, पानी पीने की जगह, वेटिंग रूम, फुट ओवर ब्रिज, रेलवे ट्रैक, यात्रियों के बैठने की जगह को भी सर्वे में शामिल किया जाता है. सर्वे की टीम ने यात्रियों के साथ ही स्टेशन मैनेजर का भी फीडबैक लिया. स्टेशनों पर यात्रियों से जुड़ी अन्य जगहों का भी टीम ने निरीक्षण किया और रेलवे बोर्ड को रिपोर्ट दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement