Advertisement
गया : पीड़ित लड़की के परिजनों को इ-मेल भेज कर बयान के लिए लाने का किया गया आग्रह
अब तक दत्तक केंद्र में आये हैं 100 से अधिक बच्चे गया : मानपुर के लखीबाग स्थित विशेष दत्तक ग्रहण केंद्र का मामला हाइप्रोफाइल होने के बाद जल्द साफ होता नहीं दिख रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक लखीबाग स्थित दत्तक केंद्र से करीब 100 बच्चों आ चुके हैं. जिसमें […]
अब तक दत्तक केंद्र में आये हैं 100 से अधिक बच्चे
गया : मानपुर के लखीबाग स्थित विशेष दत्तक ग्रहण केंद्र का मामला हाइप्रोफाइल होने के बाद जल्द साफ होता नहीं दिख रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक लखीबाग स्थित दत्तक केंद्र से करीब 100 बच्चों आ चुके हैं.
जिसमें कुछ को गोद लिया गया, तो कुछ को उम्र अधिक होने के कारण दूसरे आश्रय गृह में भेजा गया. पीड़िता के समय दत्तक केंद्र में 15 बच्चे थे. उनमें एक बच्चे को अमेरिका के परिजन व एक अन्य बच्चे को किसी ने और गोद लिया. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि अमेरिका में दंपती के साथ रह रही पीड़ित बच्ची का कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए परिजनों को ई-मेल भेज कर आग्रह किया गया है.
इसके बाद भी परिजन बच्ची को बयान के लिए नहीं लाते हैं, तो कोर्ट से आदेश लेकर अन्य प्रक्रिया अपनायी जायेगी. उन्होंने बताया कि पीड़िता के गोद लेने के आसपास के दिनों में ही एक दंपती ने बच्चे को गोद लिया था. उसकी मेडिकल जांच करायी जायेगी. उनमें अगर किसी तरह की शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement