गया : मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन व सख्ती से लागू कराने के आदेश के बाद सबसे अधिक आवेदन ड्राइविंग लाइसेंस के लिये दिये जा रहे हैं. पिछले 10 दिनों से भी अधिक समय से जिला परिवहन कार्यालय में काफी भीड़ है. हर रोज सुबह से ही लोग लाइन में लग कर आवेदन जमा करा रहे है.
Advertisement
लर्निंग लाइसेंस के लिए 200 गुना बढ़े आवेदन
गया : मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन व सख्ती से लागू कराने के आदेश के बाद सबसे अधिक आवेदन ड्राइविंग लाइसेंस के लिये दिये जा रहे हैं. पिछले 10 दिनों से भी अधिक समय से जिला परिवहन कार्यालय में काफी भीड़ है. हर रोज सुबह से ही लोग लाइन में लग कर आवेदन जमा करा […]
नये संशोधन में बढ़ाये गये जुर्माने की राशि का डर है कि जहां पहले हर रोज डीएल के लर्निंग लाइसेंस के लिए 40-50 आवेदन आते थे. अब 500 आवेदन आ रहे हैं. यानी आवेदन की संख्या में 200 गुना बढ़ोतरी हो गयी है. जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार ने बताया कि हर रोज बड़ी संख्या में लोग आवेदन दे रहे हैं.
अगले छह महीने में तमाम प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी को पर्मानेंट ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कानून के डर से ही सही कम से कम लोग ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरूरी दस्तावेज तैयार तो करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड के तौर पर ही दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला परिवहन कार्यालय में स्मार्ट कार्ड पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है.
इन अधिकारियों की गाड़ियों के कागजात में हैं कमियां
आइजी जिस गाड़ी से चलते हैं उसका नंबर है बीआर02पीए-0022. गाड़ी स्काॅर्पियो एस5 एमएच 2डब्लू 120 है. यह गाड़ी एआइजी-क्यू पुलिस हेडक्वार्टर के नाम पर निबंधित है. गाड़ी दो महीने पुरानी है. इसी साल आठ अगस्त को इसका निबंधन कराया गया है. नयी गाड़ी होने की वजह से एक साल तक पाॅल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. लेकिन, गाड़ी का अभी तक इंश्योरेंस नहीं कराया गया है. गाड़ी का लाइफटाइम टैक्स जमा है.
अभिषेक सिंह, डीएम (गाड़ी का पाॅल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट नहीं)
डीएम जिस गाड़ी से चलते हैं, उसका नंबर है बीआर02एजे-0007. गाड़ी टाटा कंपनी की सफारी स्ट्रॉम वीएक्स है. यह गाड़ी बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के नाम पर निबंधित है. गाड़ी दो साल तीन महीने पुरानी है. इसका निबंधन 30 जून 2017 को हुआ था. गाड़ी का इंश्योरेंस तो है, लेकिन पाॅल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट नहीं है. इनकी गाड़ी का लाइफ टाइम टैक्स जमा है.
एम-परिवहन पर उपलब्ध है जानकारी
गाड़ियों की आरसी डिटेल जानने के लिए परिवहन मंत्रालय द्वारा एक मोबाइल एप्लिकेशन बनाया गया है. इसका नाम है एम-परिवहन. इस एप को किसी भी एंड्रायड फोन पर प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
इसमें किसी भी गाड़ी का आरसी नंबर डालने पर उस गाड़ी से संबंधित सभी कागजात की जानकारी मिल जाती है. इस एप्लिकेशन की मदद से आप अपनी आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी भी आॅनलाइन सेव कर सकते हैं. एप्लीकेशन के दूसरे और भी कई फायदे हैं.
हर किसी को है लाइसेंस बनाने की जल्दी
जिला परिवहन कार्यालय में हर रोज बड़ी संख्या में लोग लाइन में लग कर अपना आवेदन जमा करा रहे हैं. आवेदन जमा करान वाले युवकों ने कहा कि वह भी चाहते हैं कि जल्द उन्हें लर्निंग लाइसेंस मिल जाये ताकि वे लोग शहर में मोटरसाइकिल चला सके. जानकारी के मुताबिक जिला परिवहन कार्यालय में सबसे अधिक आवेदन मोटरसाइकिल चालकों के आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement