गया : अतरी प्रखंड के धुसरी ग्राम के रहने वाले मुन्ना शर्मा की बेटी अपने परिजनों के साथ गोद में दुधमुंही बच्ची को साथ लिये हुए इंसाफ की तलाश में दर-दर भटक रही है. उसने इंसाफ की आस में बुधवार को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
शादी का झांसा देकर किया यौनशोषण
गया : अतरी प्रखंड के धुसरी ग्राम के रहने वाले मुन्ना शर्मा की बेटी अपने परिजनों के साथ गोद में दुधमुंही बच्ची को साथ लिये हुए इंसाफ की तलाश में दर-दर भटक रही है. उसने इंसाफ की आस में बुधवार को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित के पिता ने बताया कि उन्होंने […]
पीड़ित के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से चाकंद बाजार के रहने वाले राजकुमार ठाकुर के बड़े बेटे विकास कुमार के साथ की थी. पिछले साल असामाजिक तत्वों द्वारा विकास कुमार की बुरी तरह से पिटाई की गयी थी, जिसके बाद पारस अस्पताल पटना में उनकी मृत्यु हो गयी.
उसके बाद ससुराल वालों ने सहमति से यह निर्णय लिया की पीड़िता की शादी अपने छोटे बेटे आशुतोष कुमार के साथ करा देंगे. इसी बात का लालच देकर ससुराल वालों ने उनकी बेटी का गहना जेवर सब आशुतोष को जिम्मा दे दिया.
आशुतोष ने इस बात का फायदा उठाकर उनकी बेटी का कई महीनों तक यौन शोषण भी किया और अब शादी से इन्कार करते हुए, बेटी और उसकी दुधमुंही बच्ची को यह कहते हुए घर से निकाल दिया की 10 लाख रुपये लेकर आओ तभी इस घर में रह सकती हो. पीड़ित महिला ने चाकंद थाने व पुलिस पदाधिकारियों के पास गुहार लगायी, पर जब न्याय नहीं मिला, तो थक-हार कर महिला थाने पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement